सिविल लाइन पुलिस ने चाकू के साथ बदमाशों को पकड़ा, तो वही…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन
सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि तैयबा चौक के पास कोई चाकू लेकर हंगामा मचा रहा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि फैजनगर तालापारा निवासी 20 साल का नूर ए इलाही चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चाकू बरामद किया, तो वहीं सिविल लाइन पुलिस ने तारामंडल व्यापार विहार के पास चाकू लेकर घूम रहे एक नाबालिग को भी पकड़ा है। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

बिलासपुर नगर निगम का चुनाव संपन्न हो चुका है लेकिन अभी भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्दे नजर गांव में अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए रतनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी वर्तमान में ग्राम धौड़ामुड़ा में रहने वाले संजू कुमार जगत ने अपने घर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखा हुआ है, जिसे वह पंचायत चुनाव में खपाने वाला है। पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापा मारा तो उसके हाथ 215 पाव देसी प्लेन शराब और 65 पाव अंग्रेजी शराब कुल 11.700 लीटर अवैध शराब लगा, जिसकी कीमत 27,800 रु है। आरोपी मूलतः खोन्द्र सीपत निवासी संजू कुमार जगत के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

Post Views: 7