मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्टार खिलाड़ी की पत्नी क… – भारत संपर्क

0
मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्टार खिलाड़ी की पत्नी क… – भारत संपर्क

स्टार्क के ना खेलने पर एलिसा हीली का बड़ा बयान. (फोटो- Pankaj Nangia-ICC/ICC via Getty Images)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने जा रही है. 8 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले कई टीमें अपने खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रहे हैं. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को तो आखिरी मौके पर अपनी टीम में 5 बदलाव करने पड़े हैं. इनमें से एक नाम दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का भी है. मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया, जिस पर उनकी पत्नी एलिसा हीली का एक बयान सामने आया है, जो खुद ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हैं.
स्टार्क के ना खेलने पर एलिसा हीली का बड़ा बयान
दरअसल, मिचेल स्टार्क ने इस टूर्नामेंट में किस वजह से ना खेलने का फैसला किया है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. दूसरी ओर एलिसा हीली भी चोट के चलते विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में नहीं खेल रही हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद एलिसा हीली प्रेग्नेंट हैं और स्टार पिता बनने वाले हैं, ऐसे में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का फैसला लिया है. लेकिन एलिसा हीली ने इस अफवाह पर ब्रेक लगा दिया है.
एलिसा हीली ने स्टार्क के बाहर होने पर बात करते हुए विलो टॉक पॉडकास्ट पर कहा, ‘री तरफ मत देखो. मुझे नहीं पता, मैंने अभी तक उनसे नहीं पूछा है. वह श्रीलंका भी गए थे और दौरे का वह चरण भी पूरा किया था. तो हां, सब ठीक है. मैं ठीक हूँ. हेड्स (ब्रैड हैडिन) ने कहा कि शायद मैं प्रेग्नेंट हूं, लेकिन मैं गारंटी दे सकती हूं कि मैं नहीं हूं. हां हम ठीक हैं… आगे बढ़ो.’
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जाम्पा.
ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कोनोली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैं धोनी से ज्यादा मेहनत करता हूं…. AB डिविलियर्स का चौंकाने वाला बयान, V… – भारत संपर्क| फिल्म “महावतार नरसिंह” का सम्मोहनथियेटर बने मंदिर — भारत संपर्क| Salman Khan Movie: जब 17 साल की लड़की के साथ 53 साल के सलमान खान ने किया रोमांस,… – भारत संपर्क| कानपुर में बढ़ा यमुना का जलस्तर, गांवों में घुसा पानी, अरहर-मक्का की फसलों … – भारत संपर्क| भ्रम फैलाने की कोशिश, उनके पास आखिर 2-2 EPIC नंबर कैसे, तेजस्वी के दावे पर…