घर पर लगा है ताला, नहीं हो पा रहा संपर्क…कहां हैं रणवीर इलाहाबादिया? – भारत संपर्क

0
घर पर लगा है ताला, नहीं हो पा रहा संपर्क…कहां हैं रणवीर इलाहाबादिया? – भारत संपर्क
घर पर लगा है ताला, नहीं हो पा रहा संपर्क...कहां हैं रणवीर इलाहाबादिया?

इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी

इंडियाज गॉट लेटेंट में पैरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करके रणवीर इलाहाबादिया विवादों में घिर गए हैं. उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है. पुलिस ने उन्हें बयान दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया था, लेकिन वो नहीं गए. अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि रणवीर संपर्क से बाहर हैं.

पुलिस ने उन्हें समन भेजकर 12 फरवरी को खार पुलिस स्टेशन में हाजिर होने को कहा था, लेकिन जब वो नहीं पहुंचे तो उनके खिलाफ दूसरा समन जारी हुआ. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस उनके वर्सोवा वाले घर पर पहुंची तो रणवीर वहां नहीं मिले. उनका घर बंद था. इसके अलावा उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है.

रणवीर ने की थी VIP ट्रीटमेंट की मांग

पहला समन जारी होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने वीआईपी ट्रीटमेंट की मांग की थी. उन्होंने पुलिस से ये रिक्वेस्ट की थी कि उनका बयान उनके घर पर ही दर्ज कर लिया जाए. रणवीर पुलिस स्टेशन नहीं जाना चाह रहे थे. हालांकि, पुलिस ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया और उन्हें खार पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें

एक तरफ जहां रणवीर से संपर्क नहीं हो पा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ समय रैना ने भी हाल ही में पुलिस से कुछ वक्त मांगा. उन्होंने कहा कि वो इन दिनों अमेरिका में हैं और वहां उनके शोज हैं. पुलिस ने उनकी मांग को भी ठुकरा दिया और टाइम देने से साफ इनकार कर दिया. पुलिस ने उन्हें 17-18 फरवरी को हाजिर होने को कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…