11 साल का साथ, मुस्लिम से बनी हिंदू; अब बॉयफ्रेंड ने दे दिया धोखा… दूसरी…

0
11 साल का साथ, मुस्लिम से बनी हिंदू; अब बॉयफ्रेंड ने दे दिया धोखा… दूसरी…
11 साल का साथ, मुस्लिम से बनी हिंदू; अब बॉयफ्रेंड ने दे दिया धोखा... दूसरी शादी की तैयारी में लगा

बेगूसराय में प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर

बेगूसराय में वेल्लेटाइन डे पर अजब प्रेम की एक गजब कहानी सामने आई है. जहां प्रेमी को पाने के लिए धर्म परिवर्तन कर हिन्दू बनी एक महिला प्रेमी के बेबफाई के बाद अब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. पिछले ग्यारह सालों तक साथ जीने और मरने की कसम खाने वाला प्रेमी अब अपनी प्रेमिका को रखने को तैयार नहीं है. इतना ही नहीं प्रेमी अब दूसरी शादी करने की तैयारी में जुटा है. वहीं प्रेमी और उसके परिवार के लोग महिला के साथ मारपीट पर उतारू है.

महिला का दावा है कि उसने हिन्दू रीति रिवाज के साथ अपने प्रेमी से कोर्ट मैरिज की थी. इस मामले में पुलिस ने आवश्यक कारवाई शुरू कर दी है. प्रेमिका का आरोप है कि उसका प्रेमी दूसरे मर्द के साथ गलत करने को कहता था. महिला ने विरोध किया तो प्रेमी और उसके परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट की. लड़की बताती है कि वो दरोगा बनने की तैयारी कर रही थी तभी उसका प्रेमी उसकी जिंदगी में आया. वेलेंटाइन डे के दिन पुलिस के साथ प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची और परिवार वालों के सामने घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया.

फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो बाजार वार्ड नंबर 13 की रहने वाली रोजी प्रबीन अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहती थी. उसका लक्ष्य दरोगा बनना था और वो इसके लिए जी जान से लगी हुई थी. तभी उसकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया और उसकी नजरे एक लड़के से चार हो गई. बड़े बड़े सपने देखने वाली रोजी प्रबीन को नहीं पता था कि जिसके लिए उसने अपना धर्म तक परिवर्तन कर लिया वही प्रेमी उसे एक दिन सड़क पर लाकर खड़ा कर देगा. रोजी प्रबीन जब दरोगा की तैयारी कर रही थी तभी 2012 में उसकी मुलाकात नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर गांव के रहने वाले मंजेश कुमार से हुई.

जिसके बाद दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खाईं और एक दूसरे के हो गए. यह रिश्ता छह सालों तक चला पर दो अलग-अलग धर्म के होने के कारण लड़की के परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो दोनों एक दूसरे से जुदा हो गए. लेकिन इस बीच एक बार फिर लड़का, लड़की से बात करने की जिद करने लगा जिसके बाद एक बार फिर से लड़का और लड़की के बीच रिश्ता कायम हो गया. इस तरह छह साल से यह रिश्ता चला आ रहा है. बाद में मंतेश ने लड़की के मां बाप के मर जाने पर लड़की का खर्चा उठाया. इस दौरान दोनों एक किराये के मकान में अलग रहने लगे. मंतेश शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा.

लड़की ने दावा किया कि दोनों ने पिछले साल नौ सितम्बर को हिन्दू धर्म स्वीकार करते हुए उसके साथ कोर्ट मैरिज और मंदिर में शादी भी की है. पुलिस को दिए गए आवेदन में प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि जिसके बाद मंजेश उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. दूसरे के साथ भी अश्लील हरकत कहने को करता था. जिसका विरोध करने पर मंजेश और उसके परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट की. लड़की ने अपने बयान में बताया की रविवार को उसके प्रेमी ने उसे यह कहते हुए अपने घर पर बुलाया कि उसके घर पर उनका रिश्ता आ रहा है इस लिए हम अपने पिता को शादी की बात बताना चाहते है. जिसके बाद जब वो लड़के के घर पहुंची तो माजरा बदल गया. प्रेमी समेत प्रेमी के दो भाई और बहन ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया. अपने प्रेमी के लिए उसने अपना धर्म और परिवार को छोड़ दिया पर आज वही प्रेमी बेबफा हो गया.

इस मामले में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मामला सामने आया है. महिला थाना द्वारा बताया गया है कि लड़का अपनी पत्नी को रखने को तैयार है पर उसके परिवार के लोग मानने को तैयार नहीं हैं. महिला थाना द्वारा दोनों की काउंसलिंग के लिए दोनों को बुलाया गया है. अगर बात नहीं बनती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिली जन-जन की शुभकामनाएं, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री निवास बना उल्लास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *ऑपरेशन आघात जारी: स्कूल परिसर के पास तंबाखू उत्पाद बेचना दुकानदारों को…- भारत संपर्क| ‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान- V… – भारत संपर्क| ‘छावा’ बनी नंबर-1, ये हैं विकी कौशल के करियर की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली… – भारत संपर्क| एथनिक और वेस्टर्न पहनकर हो गई हैं बोर, तो ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट करें ट्राई