समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया को असम पुलिस के सामने भी होना होगा हाजिर, अपूर्वा… – भारत संपर्क

0
समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया को असम पुलिस के सामने भी होना होगा हाजिर, अपूर्वा… – भारत संपर्क
समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया को असम पुलिस के सामने भी होना होगा हाजिर, अपूर्वा मखीजा-आशीष चंचलानी को भी समन

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कंर्टोवर्सी

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में किए गए कमेंट की वजह से समय रैना, रणबीर इलाहाबादिया, अपूर्व मखीजा, आशीष चंचलानी बुरे फंसे हुए हैं. महाराष्ट्र साइबर सेल ने इन चारों को समन भेजकर 18 फरवरी को बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया है. इसके साथ ही इन लोगों को असम पुलिस ने भी स्टेटमेंट देने के लिए बुलाया है.

इन लोगों के खिलाफ मुंबई और दिल्ली के साथ-साथ गुवाहाटी में भी मामला दर्ज हुआ है. मुंबई के साथ-साथ गुहावटी पुलिस मुख्यालय में भी इन लोगों को 18 फरवरी को ही बुलाया गया है. शुक्रवार को रणवीर को लेकर ऐसी भी खबर आई कि गुरुवार को जब पुलिस उनके वर्सोवा वाले घर पर पहुंची, तो उनका घर बंद था. इससे पहले रणवीर ने अपनी सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा था कि उनके घर पर ही उनका बयान दर्ज कर लिया जाए, लेकिन पुलिस ने उनकी मांग ठुकरा दी.

कॉमेडियन देवेश दिक्षित का बयान दर्ज

रणवीर से पुलिस का संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि, पुलिस ने इन सभी को 18 फरवरी को हाजिर होने के लिए कहा है. शुक्रवार को महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन देवेश दिक्षित का बयान दर्ज किया है. वो इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में जज बनकर गए थे. इसके अलावा ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के सभी एपिसोड के वीडियो एडिटर प्रथम सागर का भी बयान खार पुलिस ने दर्ज किया है. अब तक 8 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें

इसके अलावा महाराष्ट्र के संस्कृति विभाग को ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ और अन्य ऐसे शो के खिलाफ अश्लीलता को लेकर शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इन शो में दर्शकों के लिए बिना उचित अनुमति के टिकट के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. संस्कृति विभाग में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंत्री आशीष शेलार ने की. बैठक के बाद मंत्री शेलार ने इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. यह जानकारी आशीष शेलार के कार्यालय की ओर से दी गई.

समय रैना ने मांगा था वक्त

अब देखना होगा कि समय रैना 18 फरवरी को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए हाजिर होते हैं या नहीं, क्योंकि हाल ही में उन्होंने पुलिस से 17 मार्च तक का वक्त मांगा. उन्होंने कहा कि इन दिनों वो अमेरिका में हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि 16 और 20 फरवरी को अमेरिका में उनका शो है. हालांकि, पुलिस ने उन्हें समय नहीं दिया और कहा कि 17-18 फरवरी को मुंबई आएं और बयान दर्ज करवाकर अमेरिका वापस चले जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2000 करोड़ी फिल्म नहीं बल्कि ये है आमिर खान का सपना, शुरू कर सकते हैं काम – भारत संपर्क| विराट को दिखाई आंखें, गिल को किया ऐसा इशारा, पाकिस्तानी गेंदबाज को फैंस ने हार के बाद…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोगड़ा आश्रम में की पूजा-अर्चना – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान अब भी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, जानिए क्या … – भारत संपर्क| एजुकेशन सिस्टम के लिए दुश्मन देश की मदद, नॉर्थ कोरिया की यूनिवर्सिटी में ये क्या…