*Breaking jashpur:-मतगणना प्रारंभ,भारी भीड़ पर पुलिस बल तैनात,अपनी-अपनी जीत…- भारत संपर्क

जशपुरनगर,कोतबा:-11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद आज 15 फरवरी को मतगणना जारी है.यहां 15 वार्डो में कांग्रेस और भाजपा में सीधी और कांटे की टक्कर है.इस लिहाज से सभी राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवार अपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है.लेकिन यह तो परिणाम के बाद ही पता चल पायेगा।
सत्ता में पिछले 10 सालों से नगर में कांग्रेस की सरकार है।ऐसे में भाजपा इसे रोकने के ध्येय से यह चुनाव लड़ी है.अगर भाजपा अपनी सरकार बनाती है तो कांग्रेस के हैट्रिक को रोकती है।और कांग्रेस भी अपनी हैट्रिक बनाने को लेकर आश्वत है।
बरहाल काफी गहमा गहमी के बीच सभी की निगाहें परिणाम पर टिकी हुई है और सबकी धड़कने अपनी अपनी उम्मीदवारों की जीत के लिये तेज है।