नालंदा: बाल पकड़कर पटका और रेत दिया गला, अपनी ही मां का कातिल बन गया बेटा;…

0
नालंदा: बाल पकड़कर पटका और रेत दिया गला, अपनी ही मां का कातिल बन गया बेटा;…
नालंदा: बाल पकड़कर पटका और रेत दिया गला, अपनी ही मां का कातिल बन गया बेटा; हैरान कर देगी वजह

सांकेतिक तस्वीर

बिहार के नालंदा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपनी ही मां का बाल पकड़ कर पटक दिया और फिर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया. इस घटना में आरोपी की मां की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी की पहचान नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र में सबलपुर गांव निवासी अजीत कुमार उर्फ बंडा पुत्र मोहन उपाध्याय के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी अजीत कुमार उर्फ बंडा नशे का आदी है. वह गांजा पीता है और इसके लिए अपनी मां से पैसे मांगता था. वहीं जब उसकी मां उसे गांजा पीने या पैसे देने से मना करती तो आरोपी उसके साथ मारपीट करता था. इस बार भी आरोपी अपने नशे की डोज खरीदने के लिए मां से पैसे मांगने गया था. इस बात के लिए उसकी मां के साथ बहस हुई और आरोपी ने गुस्से में आकर इस तरह से हैवानियत को अंजाम दिया है.

घर में गड्ढा खोद कर दफनाने वाला था शव

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने पहले भी कई बार अपनी मां के साथ मारपीट किया है. परिजनों के मुताबिक आरोपी ने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट की थी. उसकी पत्नी आए दिन के झगड़े-फसाद से तंग आ चुकी थी. इसलिए अपने भाई को बुलाकर मायके चली गई. इस बीच आरोपी को मौका मिल गया और उसने अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपी अपने घर में ही मां के शव को दफन करने के भी फिराक में था. इसके लिए उसने गड्ढा भी खोद लिया था. संयोग से उसी समय उसके पिता घर पहुंच गए और उसका भांडा फूट गया.

धड़ से काटकर अलग कर दिया था सिर

आरोपी के पिता ने बताया कि वह घर पहुंचे तो उनकी पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा था. उनकी पत्नी का धड़ और सिर अलग-अलग थे. घर की हालत को देखते ही उन्होंने शोर मचाकर पास पड़ोस के लोगों को बुलाया. गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक अभी तक हत्या के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस ने मृत महिला के पति मोहन उपाध्याय की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपी और गांव वालों से पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका के ओहायो में सॉलिसिटर जनरल बनीं भारतीय मूल की मथुरा श्रीधरन, बिंदी लगाने पर… – भारत संपर्क| राखी पर भाई के लिए चॉकलेट से बनाएं स्वादिष्ट मिठाई, ये रही रेसिपी| बिलासपुर में पहली बार सावन मास पर निकलेगी अरपा दाई पर भव्य…- भारत संपर्क| TISS Vice Chancellor: 7 महीने बाद टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में VC की…| Amazon Great Freedom Sale: सिर्फ 11999 रुपए में मिल रहा Laptop, नहीं मिलेगी ऐसी… – भारत संपर्क