नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्रमांक 15 कुदरीपारा में…- भारत संपर्क

0

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्रमांक 15 कुदरीपारा में मधुसूदन की रोमांचक जीत, टाई से जीत

कोरबा/बांकीमोंगरा। नगर पालिका परिषद बांकीमोगरा के गठन उपरांत हुए प्रथम चुनाव में काफी रोचक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यहां एक वार्ड ऐसा भी रहा जहां के प्रत्याशी को टाई होने के बाद जीत मिली। वार्ड क्रमांक 15 कुदरीपारा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन दास के विरुद्ध कांग्रेस से ही टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे साबिर अंसारी ने कड़ी टक्कर दी। मतों की गिनती के दौरान दोनों ही प्रत्याशियों को 258-258 वोट प्राप्त हुए.। ऐसी स्थिति में टाई कर जीत का फैसला लिया गया। वही इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों सहित उनके समर्थकों की धड़कनें थमी रही। नाम लिखकर पर्ची निकाली गई जिसमें मधुसूदन दास के पक्ष में पर्ची निकली और इस तरह वे इस कड़े मुकाबले में अपना पहला चुनाव जीतकर नगर पालिका परिषद बांकी के वार्ड 15 से पहले निर्वाचित पार्षद चुने गए।परिणाम आते ही मधुसूदन की आंखों से आंसू छलक पड़े और उनके समर्थक उत्साहित होकर बधाईयां देने उमड़ पड़े। बता दें कि मधुसूदन दास वर्तमान में युवा कांग्रेस जिला महासचिव के दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: श्रावण मास में Inner Wheel Club ने निकाली भव्य जलाभिषेक यात्रा – भारत संपर्क न्यूज़ …| तांत्रिक की बातों में आया फूफा, 9 साल के मासूम को किया किडनैप… तंत्र-मंत्… – भारत संपर्क| लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र, ऐसे रचा…| बिस्तर में छिपा था सांप, 3 साल की मासूम को डसा… पापा ने बचाया तो हुआ ये ह… – भारत संपर्क| चोरो ने बुलेट को किया पार- भारत संपर्क