CM योगी को मोदी-शाह काम करने दें तब तो…महाकुंभ पर बोले पूर्णिया सांसद पप्… – भारत संपर्क

0
CM योगी को मोदी-शाह काम करने दें तब तो…महाकुंभ पर बोले पूर्णिया सांसद पप्… – भारत संपर्क

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव गाज़ीपुर कोर्ट पहुंचे.
आचार संहिता के एक पुराने मामले में बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव गाज़ीपुर कोर्ट पहुंचे. बता दें कि इस मामले में पप्पू यादव कोर्ट से बरी हो चुके हैं, हालांकि दोबारा से अपील किए जाने के बाद वह केस की सुनवाई के लिए यहां पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाकुंभ आयोजन को लेकर कई तरह के चौंकाने वाले बयान भी दिए. वहीं गाजीपुर से निकलने के बाद सिधौना में समाजवादी पार्टी के नेता स्वर्गीय रामकरन यादव (दादा) की मूर्ति पर माल्यार्पण कर वह आगे वाराणसी की तरफ चले गए.
पप्पू यादव ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर कहा कि सीएम योगी को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह काम करने दे तब ना. दिल्ली वाले सीएम योगी को खत्म करना चाहते हैं, इसलिए कुंभ का यह हाल कर दिए हैं. बेचारे सीएम योगी को दिल्ली वाले देखना नहीं चाहते इसलिए इनको काम भी नहीं करने देना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह लोग योगी को मुख्यमंत्री पद से हटा नहीं सकते हैं इसलिए दिल्ली कभी विकास नहीं चाहता है.
बीजेपी पर किया तंज
इस दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पप्पू यादव ने कहा कि हमारे नेताओं के गलतियों के कारण केजरीवाल हारे. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के सपनों और उम्मीदों को तोड़ा है. नहीं तो बीजेपी वहां कभी नहीं जीत सकती थी. बिहार की राजनीति और नीतीश कुमार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश को यदि हम लोग इंडिया गठबंधन का संयोजक बना दिए होते तो बीजेपी आज सरकार में नहीं होती. बीजेपी नीतीश कुमार को मारने में लगी है. चुनाव होते ही सबसे पहले बीजेपी नीतीश कुमार को हटाएगी.
नेता और अमीर अमर हैं क्या?
महाकुंभ के दौरान मौत के बाद मोक्ष वाले बयान पर उन्होंने कहा कि बाबा लोगों को पैसा वाले और नेताओं से दूर रखिए. उन्होंने कहा कि गरीब अगर मरने के लिए है तो यह नेता और पैसे वाले क्या अमर हैं. पहले इन लोगों को मोक्ष जाने की जरूरत है, जिससे धरती बची रहे. वहीं कुंभ में जाने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि हम पागल हैं क्या, जो दुनिया करती है, वह हम नहीं करते.
आज भी कुंभ में वीआईपी कल्चर
वहीं प्रदेश सरकार पर महाकुंभ में भगदड़ के बाद मौत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि 50 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने की आप बात करते हैं लेकिन कितने मरे हैं आज तक पता ही नहीं है. वहीं भगदड़ के बाद यूपी सरकार ने वीआईपी कल्चर खत्म करने की बात कही थी, लेकिन आज भी कुंभ में वीआईपी जा रहे हैं. कुंभ के आयोजन और उसके ब्रांडिंग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां सेल्फी मार्केटिंग और राजनेताओं का क्या काम है.
हम स्वर्ग और नरक को नहीं मानते
सांसद अफजाल अंसारी के बयान पर जवाब देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हम स्वर्ग और नरक को मानते ही नहीं, हम काम को मानते हैं. अंधविश्वास, आडंबर और कर्मकांड वाले हम लोग नहीं हैं. हम वर्तमान में हैं और वह कहता है कि गरीब की मदद करो, जो हम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क