*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे…- भारत संपर्क

0
*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। शनिवार को यहां के डीपीएस प्रायमरी बालाजी में जहां मातृ-पितृ दिवस धूमधाम से मनाया गया,वहीं डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों से यही संदेश दिया गया कि माता-पिता का सम्मान करना और उनका प्यार पाना जीवन में कितना महत्व रखता है।
दोनों ही स्कूलों में डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, प्राचार्य जयंती सिन्हा एवं गार्गी चटर्जी सहित आमंत्रित गणमान्य अभिभावकों ने सामुहिक रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता की विधिवत पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया।
*नैतिक शिक्षा और संस्कार जरूरी*
डीपीएस प्रायमरी बालाजी की प्राचार्य जयंती सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि बच्चों के लिए अच्छे संस्कार और नैतिक शिक्षा जरूरी हैं, जो उन्हें अच्छा नागरिक बनाने में मददगार होंगे। इस कार्यक्रम से माता-पिता और बच्चों के प्रति सम्मान और प्रेम को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि माता-पिता का प्यार और समर्थन हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है। वहीं अभिभावक विपिन शर्मा ने सराहना करते हुए कहा कि यह स्कूल प्रबंधन की अच्छी पहल है। इससे बच्चों के मन पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा और माता-पिता के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा। इस तरह के आयोजनों से बच्चों को हर तरह की नॉलेज मिलेगी और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
*बेटियों के साथ डांस ने बांधा समां*
दोनों स्कूलों में अभिभावकों के लिए रोचक गेम रखे गए थे। डीपीएस बालाजी में फुले हुए बैलून में अभिभावकों को पांच फलों के नाम लिखने थे वहीं माताओं के लिए बिंदी पेस्टिंग गेम रखा गया था। इसके अलावा डीपीएस हायर सेकेंडरी में मौजूद पिताओं को अपनी बेटियों के साथ छोटे पेपर में डांस करना था। नन्ही परियों के साथ इस डांस ने समां बांध दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV9 एजुकेशन एक्सपो 2025: डटकर करें परीक्षा का सामना, CET को लेकर छात्रों को मिले…| केंद्रीय गृह मंत्री का ऐलान : हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री ने किया परिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग का…- भारत संपर्क| Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क