लड़की से टिकटॉक पर 65 साल के बुजुर्ग को हुआ प्यार, तलाक देकर करने जा रहा शादी, घरवाले…

0
लड़की से टिकटॉक पर 65 साल के बुजुर्ग को हुआ प्यार, तलाक देकर करने जा रहा शादी, घरवाले…
लड़की से टिकटॉक पर 65 साल के बुजुर्ग को हुआ प्यार, तलाक देकर करने जा रहा शादी, घरवाले परेशान

टिकटॉक पर लड़की से बुजुर्ग को हुआ प्यार (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Pexels

सोशल मीडिया पर इन दिनों 65 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति के तलाक का मामला खूब छाया हुआ है. दरअसल, बुजुर्ग एक लड़की के प्यार में पड़कर अपनी सालों पुरानी शादी तोड़ने जा रहा है. बुजुर्ग की इस हरकत से यूरोपीय परिवार काफी परेशान चल रहा है. घरवालों के मुताबिक, वह किसी 25 वर्षीय टिकटॉकर के प्यार में है और नाइजीरिया के लागोस जाकर उससे शादी करना चाहते हैं. दोनों एक साल से अधिक समय से एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में हैं और इस दौरान बुजुर्ग लड़की को कई बार पैसे भी भेज चुका है. इतना ही नहीं, बुजुर्ग वीजा के लिए अप्लाई तक कर चुका है.

खुद को बुजुर्ग व्यक्ति का भतीजा बताते हुए एक रेडिट यूजर ने इंटरनेट पर पूरा किस्सा शेयर किया. पोस्ट के अनुसार, मेरे अंकल 65 वर्ष के हैं और शादीशुदा हैं. पिछले एक साल से उनका टिकटॉक पर नाइजीरिया की एक लड़की से अफेयर चल रहा है, जिसकी उम्र बमुश्किल 20 से 25 साल होगी. दोनों के बीच बातचीत चैट से शुरू हुई, फिर चाचा अलग-अलग कारणों से लड़की को पैसे भेजते रहे.

रेडिट यूजर ने आगे बताया कि इस दौरान घरवालों ने रोकने की पूरी कोशिश की, पर वह किसी की भी सुनने को तैयार नहीं हैं. घरवालों को इस बात की चिंता है कि वह बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. भतीजे ने बताया कि उसके परिवार को चाचा के साथ लूट या किसी अनहोनी का डर है. ये भी देखें: 104 साल की इस बुजुर्ग महिला ने ऐसा क्या किया कि हथकड़ी लगाकर ले गई पुलिस, ठेल दिया जेल में!

My uncle is going to Nigeria to marry a women who met on TikTok
byu/AdviceIndividual7962 inScams

जैसा कि उम्मीद थी, इस पोस्ट ने ढेरों यूजर्स को आकर्षित किया और टिप्पणियों की बौछार होने लगी. एक यूजर ने शंका जाहिर करते हुए लिखा, लगता है आपके अंकल ऑनलाइन स्कैम में फंस गए हैं. नाइजीरिया इस मामले में वैसे ही बदनाम है. दूसरे यूजर ने कहा, उन्हें प्यार से समझाइए, वो मान जाएंगे वरना साइबर सेल की मदद लीजिए. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, मैं यह सोचकर हैरान हूं कि किसी गैर के लिए कोई वर्षों पुराने रिश्ते को कैसे तोड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

53 दिन में ही टूट गया 2024 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, चीन की इस एनिमेटेड फिल्म ने रच… – भारत संपर्क| मंत्रिपरिषद के निर्णय : दिनांक – 22 फरवरी 2025 – भारत संपर्क न्यूज़ …| WPL 2025 Hat-trick: ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, आखिरी ओवर… – भारत संपर्क| UP Board 10th Hindi Paper 2024 PDF Download: हिंदी के एग्जाम की ऐसे करें तैयारी,…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिली जन-जन की शुभकामनाएं, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री निवास बना उल्लास… – भारत संपर्क न्यूज़ …