1600 फिट लंबा सेट, 80 हाथी-55 ऊंट और ‘फिल्मी’ घोड़ा… ऐसे बनी थी आशुतोष… – भारत संपर्क

0
1600 फिट लंबा सेट, 80 हाथी-55 ऊंट और ‘फिल्मी’ घोड़ा… ऐसे बनी थी आशुतोष… – भारत संपर्क

हिंदी सिनेमा में पीरियड और हिस्ट्रोरिकल ड्रामा को हमेशा से ही पसंद किया गया है. इन फिल्मों की बात ही अलग होती है. हालांकि, जितना ये फिल्में ग्रैंड होती हैं उतना ही इनको बनाना काफी मुश्किल होता है. ऐसी फिल्मों का रीसर्च, सेट्स, कॉस्टूयम, प्रोप्स, सेट डिजाइन जैसी चीजों पर अच्छी खासी मेहनत लगती है. साल 2008 में भी एक फिल्म आई थी जिसका नाम था ‘जोधा अकबर’. इस फिल्म को 17 साल हो गए हैं लेकिन आज भी इस हिस्टोरिकल ड्रामा को पसंद किया जाता है.

फिल्म में लीड रोल प्ले किया था बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन और विश्व सुंदरी रही एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने. फिल्म को डायरेक्ट किया था आशुतोष गोवारिकर ने. अब इस फिल्म को एक बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. फिल्म की इस साल ऑस्कर (Oscar 2025) में स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. मार्च में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़े कुछ खास किस्से…

हाथी-घोड़ा और ऋतिक की दोस्ती

ऋतिक रोशन ने फिल्म में मुगलिया शासक अकबर का रोल निभाया था. फिल्म के लिए करोड़ों के सेट लगाए गए थे. स्टंट डायरेक्टर रवि दीवान ने बताया कि ऋतिक ने स्टंट्स सारे खुद किए थे. अड़ियल हाथी से लड़ने वाला सीन भी ऋतिक ने खुद ही शूट किया था. उन्होंने बताया कि हाथी से दोस्ती हो सके और सारा शूट परफेक्ट हो, इसलिए खाली वक्त में ऋतिक हाथी को केला खिलाया करते थे, जिसके दोनों के बीच जल्द पहचान हो जाए.

आईएमडीबी ट्रिविया के मुताबिक, फिल्म में ऋतिक की घोड़ा काफी ‘फिल्मी’ था. एक्शन शब्द सुनते ही वो भागने लगता था. शूटिंग के दौरान जब भी घोड़े के सामने ‘एक्शन’ बोला जाता, तो वो दौड़ पड़ता था. घोड़े की इस ट्रेनिंग से जहां मेकर्स खुश थे, वहीं कई बार वो परेशानी का सबब भी बन गया, ऐसे में घोड़े को शांत रखने के लिए उसके सामने एक्शन नहीं बल्कि किसी और शब्द का इस्तेमाल किया जाता था, जो सेट पर बाकी सभी के लिए एक कोड की तरह था. फिल्म में लगभग 80 हाथी, 100 घोड़े और 55 ऊंटों का इस्तेमाल किया गया था.

कॉस्टयूम और ज्वेलरी का बड़ा टास्क

फिल्म को शूट करना भी काफी परेशानी भरा था. फिल्म के कई सीन्स को राजस्थान के सांभर में एक गांव में शूट किया गया था. ये शूटिंग जून के महीने में की जाती थी. वहां हर आधे घंटे में रेत का तुफान आता था. ऐसे में क्रू को हर आधे घंटे में सबकुछ कवर करना पड़ता था और जैसे ही तुफान गुजरता था फिर से शूटिंग शुरू होती थी. फिल्म में ऐश्वर्या राय ने रानी जोधा का किरदार निभाया था. उनके लहंगों को फेमस डिजाइनर नीता लूला ने डिजाइन किया था. ऐश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस रोल का सबसे टफ भाग था कॉस्टयूम और ज्वेलरी. जोधा की अकबर के साथ शादी वाले सीन में पहनी गई ज्वेलरी का ही वेट लगभग 3.5 किलो था.

आईएमडीबी ट्रिविया के मुताबिक, फिल्म में बेराम खान का किरदार निभाने वाले योगेश सूरी एक ट्रेन्ड कॉस्मोनॉट हैं. उन्होंने MIG 21 और MIG 25 जैसे कई विमान उड़ाए हैं. फिल्म में डीटेलिंग का काफी ध्यान रखा गया था. इस फिल्म में दिखाए गए सारे डिशेज को शुद्ध देसी घी में बनाया गया था. ऐसे में कई बार एक्टर्स इतने घी में बने खाने को खाने में बहुत कतराते थे. ऐतिहासिक फिल्म होने की वजह से इसके लिए रीसर्च बहुत जरूरी थी. ऐसे में फिल्म के लिए आशुतोष ने दिल्ली, लखनऊ, आगरा और जयपुर से रीसर्चर्स को बुलाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिखर धवन फिर इस खूबसूरत लड़की के साथ आए नजर, क्या कर रहे हैं डेट? – भारत संपर्क| *भाजपा ने जारी की पर्यवेक्षको की सूची: नगरपालिका परिषद में उपाध्यक्ष का…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनावों में बड़ा विवाद, सराफा…- भारत संपर्क| किसी ने 23, तो किसी ने 26 किलो… वो एक्टर्स, जिन्होंने फिल्म के लिए वजन घटाकर… – भारत संपर्क| REET 2025: कब है राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, एग्जाम हॉल में क्या ले जा सकते…