बिहार: जमुई में हनुमान चालीसा पाठ के दौरान हमला, महिला समेत कई घायल, एक की…

0
बिहार: जमुई में हनुमान चालीसा पाठ के दौरान हमला, महिला समेत कई घायल, एक की…
बिहार: जमुई में हनुमान चालीसा पाठ के दौरान हमला, महिला समेत कई घायल, एक की हालत गंभीर

बिहार पुलिस. (सांकेतिक तस्‍वीर)

बिहार के जमुई में पुलिस के सामने ही असामाजिक तत्वों ने हिंदू स्वाभिमान संगठन के सदस्यों पर हमला किया. मामला झाझा थाना क्षेत्र के बालियाडीह गांव है. जानकारी के मुताबिक रविवार (16 फरवरी) को हिंदू स्वाभिमान संगठन की तरफ से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था. इसी दौरान सैकड़ों की तादाद में असामाजिक तत्व पहुंचे और संगठन के सदस्यों पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद नीतीश कुमार और हिंदू स्वाभिमान संगठन की महिला संयोजिका खुशबू पांडेय सहित दर्जन लोग जख्मी हो गए.

बताया जा रहा है कि इस हमले में उप मुख्य पार्षद नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ. घटना के बाद झाझा थाने की पुलिस किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी. वहीं घायल अवस्था में उप मुख्य पार्षद को मौके पर ही छोड़ दिया. इसके बाद अन्य सहयोगियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

असामाजिक तत्वों ने ईंट-पत्थर से किया हमला

मामले की जानकारी देते हुए घायल नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद नीतीश कुमार ने बताया कि हिंदू स्वाभिमान संगठन की ओर से बलियाडीह गांव में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था. जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई थी. पुलिस की मौजूदगी में पाठ कराया जा रहा था. तभी दूसरे समुदाय के सैकड़ों असामाजिक तत्वों ने पाठ में अड़ंगा डालना शुरू कर दिया और और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान उनकी कार को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

ये भी पढ़ें

जान बचाकर भागी मौके पर मौजूद पुलिस

नीतीश कुमार के मुताबिक असामाजिक तत्वों ने संगठन की महिला संयोजिका खुशबू कुमारी की गाड़ी को घेर लिया और जमकर पत्थरबाजी की. इतना नहीं उन लोगों ने महिला संयोजक को बंधक भी बना लिया था. उन्होंने बताया कि पाठ की सुरक्षा की व्यवस्था झाझा थाने के अपर निरीक्षक नंदन राय को दी गई थी. मौके पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई रोड़ेबाजी के बाद पुलिस खुद जान बचाकर भागती नजर आई.

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी मदन कुमार आनंद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. जबकि पुलिस लाइन से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया. फिलहाल पूरे बलियाडीह को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि रोड़ेबाजी की घटना हुई है पूरे मामले की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट- गौतम कुमार/ जमुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

360 करोड़ का भारी-भरकम बजट और जूनियर एनटीआर, तगड़ी तैयारी कर रहे प्रशांत नील – भारत संपर्क| सिनेमाहॉल ने दिया अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर, ड्रम लेकर पहुंच गए लोग; VIDEO वायरल| UP Education Budget 2025: 1 लाख करोड़ रुपए से यूपी के एजुकेशन सेक्टर को मिलेगी…| Ryan Rickelton Century: रायन रिकल्टन ने जड़ा बेहद खास शतक, चैंपियंस ट्रॉफी … – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 61वें जन्मदिवस पर अपनी माता से लिया…- भारत संपर्क