हार्दिक पंड्या पर 1 मैच का बैन, CSK के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे IPL 2025 का ओप… – भारत संपर्क

0
हार्दिक पंड्या पर 1 मैच का बैन, CSK के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे IPL 2025 का ओप… – भारत संपर्क

हार्दिक पंड्या CSK के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे IPL 2025 का पहला मैच. (Photo: PTI)
आईपीएल 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. इसके 18वें सीजन की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से होगी. इसे 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स को खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की पहली भिड़ंत 23 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में होगी. लेकिन इससे पहले मुंबई के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या इस मैच में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन पर 1 मैच का बैन लगा है. यानि MI को उनके बिना ही CSK का सामना करना होगा. अब सवाल है कि आखिर हार्दिक पर क्यों बैन लगा है?
हार्दिक पर क्यों लगा बैन?
हार्दिक पंड्या के लिए पिछला सीजन बेहद खराब गुजरा था. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ग्रुप स्टेज के 14 में से 10 मुकाबले हार गई थी. पॉइंट्स टेबल में वह 4 जीत के साथ आखिरी स्थान पर रही थी. वहीं रोहित से कप्तानी छीन जाने के बाद पंड्या को फैंस के गुस्से का भी सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं आखिरी मुकाबले में भी वो चैन की सांस नहीं ले पाए थे. उन पर 1 मैच का बैन लग गया था. इसकी वजह थी ओवर रेट.
दरअसल पिछले सीजन में हार्दिक तीन बार ओवर रेट के दोषी पाए गए थे. 3 बार ऐसा हुआ जब उनकी टीम समय से अपने पूरे ओवर नहीं फेंक पाई थी. अंतिम मैच में तीसरी बार ये गलती दोहराने के बाद उन्हें 1 मैच की सजा मिली थी. लेकिन मुंबई टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी, इसलिए वो इस सजा को नहीं भुगत पाए थे. अब आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनका पहला मैच है और इसमें उन्हें बैन की सजा पूरी करनी होगी. इसलिए वो ये मैच नहीं खेल पाएंगे.
CSK से 2 बार भिड़ेगी MI
आईपीएल में चेन्नई और मुंबई की टीम का बहुत बड़ा फैन बेस है. इन दोनों ही टीमों के मुकाबलों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. बीसीसीआई ने इसको भांपते हुए RCB और MI के खिलाफ CSK के दो-दो मैच रखे हैं. चेन्नई की टीम 23 मार्च को पहली बार मुंबई से चेपॉक में भिड़ेगी. इसके बाद 20 अप्रैल को वानखेडे में दोनों टीमों की राइवलरी देखने को मिलेगी.
बता दें आईपीएल सबसे ज्यादा मुकाबले इन्हीं दो टीमों की हुई है. मुंबई और चेन्नई का सबसे ज्यादा 37 बार आमना-सामना हुआ है. फाइनल और प्लेऑफ में भी इन्हीं दो टीमों की सबसे ज्यादा भिड़ंत हुई है. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये दोनों टीमें क्यों आईपीएल में सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी मानी जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिली जन-जन की शुभकामनाएं, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री निवास बना उल्लास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *ऑपरेशन आघात जारी: स्कूल परिसर के पास तंबाखू उत्पाद बेचना दुकानदारों को…- भारत संपर्क| ‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान- V… – भारत संपर्क| ‘छावा’ बनी नंबर-1, ये हैं विकी कौशल के करियर की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली… – भारत संपर्क| एथनिक और वेस्टर्न पहनकर हो गई हैं बोर, तो ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट करें ट्राई