भारतीय राजनीति के जननायक थे कर्पूरी ठाकुर… पुण्यतिथि पर CM नीतीश कुमार ने…

0
भारतीय राजनीति के जननायक थे कर्पूरी ठाकुर… पुण्यतिथि पर CM नीतीश कुमार ने…
भारतीय राजनीति के जननायक थे कर्पूरी ठाकुर... पुण्यतिथि पर CM नीतीश कुमार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

आज भारत रत्न और बिहार से पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि है. उनका निधन 17 फरवरी, 1988 को 64 साल की उम्र में हो गया था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री आज सुबह देशरत्न मार्ग स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में आयोजित समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को उन्हें भारतीय राजनीति का जननायक बताया. कर्पूरी ठाकुर दलितों, पिछड़ों को सामाजिक न्याय दिलाने वाले जमीन से जुड़े रहने वाले नेता के तौर पर जाने जाते थे. कर्पूरी ठाकुर बिहार के 11वें मुख्यमंत्री थे. उन्होंने दो बार सीएम का दायित्व संभाला. पहली बार दिसंबर 1970 से जून 1971 तक और दूसरी बार जून 1977 से अप्रैल 1979 तक.

श्रद्धांजलि सभा में केंद्र और राज्य के मंत्री थे मौजूद

कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री-सह-कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधायक कुमार शैलेन्द्र, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और जननायक कर्पूरी ठाकुर के परिजन भी उपस्थित थे.

उनके अलावा बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासिचव अरविंद कुमार, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.

कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर आधारित गीत और भजन कीर्तन

कार्यक्रम के दौरान कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार, निदेशक, संग्रहालय निदेशालय, रचना पाटिल, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की गई तथा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन एवं कृतित्व पर आधारित गीत, भजन-कीर्तन एवं निर्गुण गीत की प्रस्तुति की गई.

यह भी पढ़ें :मेडल लाओ-नौकरी पाओ बिहार में खिलाड़ियों को SDO और DSP तक बनने का मिल रहा मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

360 करोड़ का भारी-भरकम बजट और जूनियर एनटीआर, तगड़ी तैयारी कर रहे प्रशांत नील – भारत संपर्क| सिनेमाहॉल ने दिया अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर, ड्रम लेकर पहुंच गए लोग; VIDEO वायरल| UP Education Budget 2025: 1 लाख करोड़ रुपए से यूपी के एजुकेशन सेक्टर को मिलेगी…| Ryan Rickelton Century: रायन रिकल्टन ने जड़ा बेहद खास शतक, चैंपियंस ट्रॉफी … – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 61वें जन्मदिवस पर अपनी माता से लिया…- भारत संपर्क