शिवतराई में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब पकड़ाया — भारत संपर्क

0
शिवतराई में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब पकड़ाया — भारत संपर्क

प्रदेश में जारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और हाल ही में लोफंदी में महुआ शराब से 9 मौत के बाद प्रशासनिक आदेश पर पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में कोटा पुलिस ने आरोपी के पास से 55 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया, जिसकी कीमत ₹11,000 है। इस मामले में पुलिस ने ग्राम शिवतराई निवासी कुंज राम नेटी को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस ने शिव तराई बाजार के पास अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेच रहे कुंज राम नेटी के ठिकाने पर रेड डाला तो भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद हुआ। पता चला की कुंज राम नेटि ने शराब चुनाव के दौरान खपाने के लिए इकट्ठा किया था। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क| कार के बोनट पर बैठ महिला ने बनाई Reel, वायरल होते ही एक्शन… RTO ने काटा 2… – भारत संपर्क| X-Ray के बहाने खींच ली आपत्तिजनक तस्वीर, फिर करने लगा ब्लैकमेल… विभाग…