नर्मदा कोल्ड ड्रिंक का एचआर कोल्डड्रिंक निर्माण का सीक्रेट…- भारत संपर्क

0
नर्मदा कोल्ड ड्रिंक का एचआर कोल्डड्रिंक निर्माण का सीक्रेट…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

किसी भी बड़े ब्रांड की अपनी सीक्रेट रेसिपी होती है, जिस पर करोड़ों रुपए का निवेश होता है । बिलासपुर के नर्मदा कोल्ड ड्रिंक बॉटलिंग प्लांट में ऐसे ही अंतरराष्ट्रीय कोल्ड ड्रिंक ब्रांड की बॉटलिंग होती है । सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा कोल्ड ड्रिंक कंपनी के एच आर पर आरोप है कि उसने कंपनी के कोल्ड ड्रिंक फार्मूला को लीक किया है। आरोपी कर्मचारी ने कोल्डड्रिंक निर्माण का गुप्त फार्मूला बाहरी लोगों को बेचने का प्रयास किया। कंपनी के सुरक्षा तंत्र की वजह से उसकी यह हरकत पकड़ में आ गई, जिसके बाद प्रबंधन ने सिरगिट्टी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

असल में आरोपी एचआर के लैपटॉप में कोल्ड ड्रिंक निर्माण का सीक्रेट फार्मूला मौजूद था, जिसे लेकर वह अचानक गायब हो गया है। इसलिए कंपनी को संदेह है कि वह इसे बाहरी तत्वों को बेचने का प्रयास कर सकता है। शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है । बताया जा रहा है कि कंपनी का अगर यह फार्मूला लीक हो जाता तो कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने यह फार्मूला लीक करने के एवज में क्या सौदा किया है, या फिर उसने इसके बदले में क्या हासिल किया है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है और जल्द ही उसके गिरफ्तारी का दावा भी किया जा रहा है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

360 करोड़ का भारी-भरकम बजट और जूनियर एनटीआर, तगड़ी तैयारी कर रहे प्रशांत नील – भारत संपर्क| सिनेमाहॉल ने दिया अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर, ड्रम लेकर पहुंच गए लोग; VIDEO वायरल| UP Education Budget 2025: 1 लाख करोड़ रुपए से यूपी के एजुकेशन सेक्टर को मिलेगी…| Ryan Rickelton Century: रायन रिकल्टन ने जड़ा बेहद खास शतक, चैंपियंस ट्रॉफी … – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 61वें जन्मदिवस पर अपनी माता से लिया…- भारत संपर्क