500 संयंत्र परिचारकों की जल्द होगी भर्ती, बिजली कर्मचारी संघ…- भारत संपर्क

0

500 संयंत्र परिचारकों की जल्द होगी भर्ती, बिजली कर्मचारी संघ फेडरेशन ने पदोन्नति का उठाया मुद्दा

कोरबा। उत्पादन कंपनी के बिजली संयंत्रों में कर्मचारियों की कमी को दूर किया जाएगा। बढ़ी संख्या मे नई भर्ती होंगी। उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार ने मानव संसाधन के अधिकारियों के साथ बैठक ली, जिसमें यह जानकारी प्रबंधन ने साझा की। बैठक में छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ फेडरेशन ने पदोन्नति का मुद्दा उठाया। फेडरेशन की ओर से यह मांग की गई थी कि उत्पादन कंपनी के बिजली संयंत्रों में मेनपावर की कमी को दूर किया जाए। फेडरेशन के प्रांतीय महासचिव आरसी चेट्?टी ने कर्मचारियों के हितों की विभिन्न मांगों को वाजिब बताते हुए जल्द निर्णय लेने की बात कही। रिक्त पदों पर भर्ती, पदोन्नति व पदों की पुर्नसंरचना पर प्रबंधन ने जानकारी दी है कि संयंत्रों में कर्मचारियों की कमी को दूर करने 500 संयंत्र परिचारकों की जल्द भर्ती की जाएगी। अन्य खाली पदों को भी भरा जाएगा। बचे हुए पदों पर ग्रेडेशन तैयार कर पदोन्नति देंगे। पदों के पुर्नसंरचना के लिए एजेंसी को सौंपी रिपोर्ट पर फेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ प्रबंधन ने चर्चा भी की। सुरक्षा कर्मियों को उनके शैक्षणिक योग्यता अनुसार उच्च पदों पर पदोन्नति के लिए विचार करने और अग्निशमन कर्मियों के प्रशिक्षण और उच्च पद व वेतनमान देने पर सहमति बनी। भू-विस्थापित 16 कर्मियों के लिए स्पष्टीकरण लेकर उनके वेतन का जल्द निर्धारण किया जाएगा। साथ ही कार्यालय सहायकों की वरिष्ठता संबंधी समस्या पर बिंदूवार परीक्षण किया जाएगा। साथ ही उनके काल्पनिक वरिष्ठता प्रदाय पर विचार करने, तकनीकी कर्मियों को सी ऑफ की सुविधा देने पर भी सहमति बनी है। द्विपक्षीय बैठक में प्रबंधन की ओर से मानव संसाधन के मुख्य अभियंता हेमंत सिंह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके जोशी, अधीक्षण अभियंता मनोज अग्रवाल, उपमहाप्रबंधक औद्योगिक संबंध गोपाल खंडेलवाल, फेडरेशन के प्रांतीय प्रचार सचिव पवन दास, संगठन सचिव सुनील कर्ष, सह सचिव रजनीकांत कुर्रे आदि मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

360 करोड़ का भारी-भरकम बजट और जूनियर एनटीआर, तगड़ी तैयारी कर रहे प्रशांत नील – भारत संपर्क| सिनेमाहॉल ने दिया अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर, ड्रम लेकर पहुंच गए लोग; VIDEO वायरल| UP Education Budget 2025: 1 लाख करोड़ रुपए से यूपी के एजुकेशन सेक्टर को मिलेगी…| Ryan Rickelton Century: रायन रिकल्टन ने जड़ा बेहद खास शतक, चैंपियंस ट्रॉफी … – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 61वें जन्मदिवस पर अपनी माता से लिया…- भारत संपर्क