खुद अपना सर फोड़ कर भाजपा प्रत्याशी को झूठे मामले में फंसाने…- भारत संपर्क

0
खुद अपना सर फोड़ कर भाजपा प्रत्याशी को झूठे मामले में फंसाने…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

वार्ड क्रमांक 32 के निर्दलीय प्रत्याशी और आपराधिक छवि वाले तैयब हुसैन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एक और मामला दर्ज हुआ है। चुनाव के दौरान फर्जी मतदान और मारपीट के मामले में तैय्यब हुसैन पर पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुका है। पता चला कि इसी मामले में भाजपा प्रत्याशी अमित तिवारी और उनके समर्थकों को झूठे मामले में फंसाने के इरादे से तैयब हुसैन और उसके समर्थकों ने अपना सर फोड़ कर षड्यंत्र रचा था । अब सिविल लाइन पुलिस ने झूठे मामले में फंसाने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए तैय्यब हुसैन के समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

दरअसल प्रशांत कश्यप ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तैयब हुसैन चोर भट्टी से कुछ फर्जी मतदाताओं को लाकर मतदान कर रहा है। इसकी शिकायत पर पहले तो तैय्यब और उसके समर्थकों ने मौके पर मारपीट की जब इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई तो तैयब और उसके समर्थक प्रशांत और अमित तिवारी पर यह शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे। जब प्रशांत और अमित तिवारी इसके लिए तैयार नहीं हुई तो तैय्यब हुसैन ने अपने समर्थक राजा खान के सर पर रॉड मार कर उसका सर फोड़ दिया और फिर इसका वीडियो बनाकर इसका आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर ही लगाने लगा, लेकिन उसकी यह साजिश अधिक समय तक टिक नहीं पाई और जल्द ही इसका भी पर्दा फाश हो गया । खुद अपना सर फुड़वाने वाले ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा कि दादा भैया के लिए अपना खून भी बहा सकता हूं, जिससे राज उजागर हो गया। इस षड्यंत्र का खुलासा होने के बाद पुलिस ने अरशद खान शादाब खान और अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

जीत का किया था झूठा दावा

खुद को वार्ड 32 का मालिक समझने वाले तैयब ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और परिणाम आने से पहले ही खुद को विजेता भी घोषित कर दिया। उसके समर्थक सोशल मीडिया पर बधाई भी देने लगे लेकिन पता चला कि वार्ड से जीत तो भाजपा प्रत्याशी अमित तिवारी की हुई है। इधर हार का सामना करना पड़ा और फिर तैय्यब के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गया।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े 11.79 लाख की कथित लूट निकली…- भारत संपर्क| Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…| राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बजा रायगढ़ का डंका, नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में दो अवार्ड… – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सऐप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क| Mahavatar Narasimha ने किया सबकी नाक में दम, बजट से 12 गुना ज्यादा कमाकर इस… – भारत संपर्क