परिजनों से विवाद के बाद पानी टंकी में चढ़ गई युवती, 3 घंटे…- भारत संपर्क

0

परिजनों से विवाद के बाद पानी टंकी में चढ़ गई युवती, 3 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद उतारा गया नीचे

 

कोरबा। परिजनों से विवाद के बाद एक युवती पानी की टंकी पर चढ़ गई। लगभग 3 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद युवती को सकुशल नीचे उतार लिया गया। तब जाकर परिजनों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
मामला नगर पंचायत पाली के नया बस स्टैंड टावर मोहल्ले का है, जहां प्रात: 11.30 बजे एक युवती को पानी टंकी पर चढ़ते देखा गया। इसकी खबर कुछ देर में ही फैल गई और बड़ी संख्या में लोग यहां इक_ा हो गए। बताया गया कि उक्त युवती उसी मोहल्ले की रहने वाली है, जो परिजनों से विवाद के बाद आत्महत्या की नीयत से पानी टंकी के सबसे टॉप पर चढ़ गई। किसी ने इसकी सूचना पाली पुलिस को दी। किसी को कुछ सूझ नहीं रहा था कि कैसे युवती को सकुशल नीचे उतारा जाए, क्योंकि उसके पास जाने से उसके द्वारा किसी भी तरह की अनहोनी करने की संभावना थी। थाना प्रभारी विनोद सिंह ठाकुर सदल बल मौके पर पहुंचे और उन्होंने एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड से मदद मांगी। साथ ही उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इस बीच युवती को नीचे उतारने के लिए प्रयास किया जाता रहा और उसका ध्यान भटकाया जाता रहा। जानकारी अनुसार लगभग 1 घंटे बाद कुछ सेवाभावी साहसी युवकों ने धीरे-धीरे पानी टंकी के टॉप फ्लोर पर पहुंच बनाई और एक ने ऊपर चढक़र पीछे से युवती को पकड़ लिया तब बाकी अन्य युवकों ने भी युवती को सम्भाल लिया। लगभग एक डेढ़ घंटे तक टंकी के ऊपर में ही युवती को समझाया गया तब कहीं जाकर वह नीचे आने के लिए तैयार हुई, लेकिन फिर भी रिस्क था और बड़ी मुश्किल से उसका रेस्क्यू करते हुए सकुशल नीचे उतारा गया तब कहीं जाकर परिजन और प्रत्यक्षदर्शियों ने राहत की सांस ली। युवती को फौरी चिकित्सा दी गई। मौके पर तैनात 108 के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति सामान्य है। साहसी युवकों को लोगों की सराहना मिल रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…| राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बजा रायगढ़ का डंका, नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में दो अवार्ड… – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सऐप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क| Mahavatar Narasimha ने किया सबकी नाक में दम, बजट से 12 गुना ज्यादा कमाकर इस… – भारत संपर्क| मरे हुए सूअर सुलझा रहे हत्या की गुत्थी, कहां और कैसे किया जा रहा है ये? – भारत संपर्क