…तो Board Exams में आएंगे 100 में से 100 मार्क्स, मास्साब ने बताई ऐसी ट्रिक हिट हो…

0
…तो Board Exams में आएंगे 100 में से 100 मार्क्स, मास्साब ने बताई ऐसी ट्रिक हिट हो…
...तो Board Exams में आएंगे 100 में से 100 मार्क्स, मास्साब ने बताई ऐसी ट्रिक हिट हो गया VIDEO

बोर्ड परीक्षा में कैसे लाएं 100 में से 100 मार्क्स, टीचर ने बताए टिप्सImage Credit source: Instagram/@rahul_99_km

देश के कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जो परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए अधिक से अधिक मार्क्स स्कोर करने में मददगार हो सकता है. हो सकता है बच्चे इस टिप्स को फॉलो करके 100 में से 100 मार्क्स भी पा जाएं.

वायरल हुआ ये वीडियो इस बात की ओर इशारा करता है कि सिर्फ आंसर लिख देना ही काफी नहीं है, बल्कि उसका प्रजेंटेशन भी काफी मायने रखता है. वीडियो में एक टीचर को किसी स्टूडेंट की आंसरशीट को चेक करते हुए दिखाया गया है. इसमें टीचर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बोर्ड परीक्षा की कॉपी किस तरह से लिखनी चाहिए, ताकि एग्जामिनर फुल मार्क्स देने के लिए बाध्य हो जाए.

टीचर ने एक छात्रा की आंसरशीट दिखाते हुए कहा, देखिए इस बच्ची ने कितनी खूबसूरती से जवाबों को समझाया है. सारे आंसर्स को पॉइंट्स में हेडिंग-सब हेडिंग के साथ अच्छे से लिखा है, ताकि चेक करने वाले को पढ़ने और समझने में आसानी हो. टीचर ने आगे कहा, अगर आप भी इस तरह से सुंदर हैंडराइंटिंग के साथ अपने आंसर लिखेंगे, तो किसी भी एग्जामिनर का दिल खुश हो जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा ने अपने हर जवाब को काफी सजाकर लिखा है, मानो रफ से फेयर कॉपी में लिखा गया हो. ये भी देखें:ये शर्मनाक है! शादी के इस VIDEO में ऐसा क्या दिख गया, जो भड़क गई पब्लिक

बोर्ड परीक्षा में कैसे लाएं 100 में से 100 मार्क्स, टीचर ने बताए टिप्स

कुल मिलाकर टीचर ने आंसरशीट के जरिए बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को यह समझाने की कोशिश की कि अच्छे मार्क्स पाने के लिए अच्छी लिखावट भी उतनी ही जरूरी है. इससे टीचर भी खुश होकर नंबर देते हैं. इंस्टाग्राम हैंडल @rahul_99_km से शेयर हुई क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. अब तक 69 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं, जबकि ढेरों कमेंट्स आए हैं. ये भी देखें:ऐसी अलमारी नहीं देखी होगी, वायरल VIDEO देख पब्लिक बोली- कितने तेजस्वी लोग हैं

एक यूजर ने कमेंट किया, इतना सजाकर कौन लिखता है भाई. दूसरे यूजर का कहना है, ये घर में लिखी हुई मालूम पड़ रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, इतना टाइम कहां मिल पाता है गुरुजी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

53 दिन में ही टूट गया 2024 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, चीन की इस एनिमेटेड फिल्म ने रच… – भारत संपर्क| मंत्रिपरिषद के निर्णय : दिनांक – 22 फरवरी 2025 – भारत संपर्क न्यूज़ …| WPL 2025 Hat-trick: ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, आखिरी ओवर… – भारत संपर्क| UP Board 10th Hindi Paper 2024 PDF Download: हिंदी के एग्जाम की ऐसे करें तैयारी,…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिली जन-जन की शुभकामनाएं, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री निवास बना उल्लास… – भारत संपर्क न्यूज़ …