सड़क चौड़ीकरण के लिए नोटिस जारी, लिंगियाडीह के दुकानदारों…- भारत संपर्क

0
सड़क चौड़ीकरण के लिए नोटिस जारी, लिंगियाडीह के दुकानदारों…- भारत संपर्क

बिलासपुर। लिंगियाडीह चौक से अपोलो अस्पताल मार्ग पर दोनों ओर बने अवैध दुकानों और घरों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों और दुकानदारों में नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि वर्षों से वे यहां व्यवसाय कर रहे हैं, ऐसे में अचानक दुकान हटने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।

सड़क चौड़ीकरण की योजना

नगर निगम ने इस मार्ग पर बार-बार लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए डेढ़ किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण की योजना बनाई है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इस सड़क को 80 फीट चौड़ा करने का निर्णय लिया गया, जिसके चलते अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। पहले सर्वे और नाप-जोख कर सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन नगरीय निकाय चुनाव के कारण यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब चुनाव खत्म होने के बाद नगर निगम ने फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है।

दुकानदारों की चिंता

दुकानदारों का कहना है कि वे विकास कार्यों में बाधा नहीं बनना चाहते, लेकिन सरकार को पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए। कई दुकानदार यहां पिछले 50 वर्षों से कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में यदि उनकी दुकानें तोड़ दी जाती हैं तो उनके परिवारों के लिए जीवनयापन करना मुश्किल हो जाएगा।

विधायक से लगाई गुहार

बुधवार को लिंगियाडीह के रहवासियों और दुकानदारों ने बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के शासकीय कार्यालय पहुंचकर पुनर्वास की मांग की। विधायक ने कहा कि यह निर्णय उच्च न्यायालय के आदेश पर लिया गया है, इसलिए वे इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते। हालांकि, वे इस विषय पर चर्चा कर उचित समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।

विरोध के स्वर तेज

नोटिस मिलने के बाद से ही क्षेत्र में विरोध तेज हो गया है। रहवासी और दुकानदार अपनी मांगों को लेकर पार्षद और विधायक से लगातार संपर्क कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन उनके पुनर्वास को लेकर क्या कदम उठाता है या फिर उन्हें सिर्फ नोटिस थमाकर बेघर और बेरोजगार कर दिया जाएगा।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनावों में बड़ा विवाद, सराफा…- भारत संपर्क| किसी ने 23, तो किसी ने 26 किलो… वो एक्टर्स, जिन्होंने फिल्म के लिए वजन घटाकर… – भारत संपर्क| REET 2025: कब है राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, एग्जाम हॉल में क्या ले जा सकते…| वाह रे चीन! जिस जगह पर मोहित थे सैलानी, उसकी सच्चाई में था सिर्फ चाइना का फायदा| कैच जो ना कराए… सचिन तेंदुलकर की हुई भिड़ंत, युवराज सिंह ने किया हैरान, V… – भारत संपर्क