यातायात नियमों के प्रति बढ़ी सख्ती, शैक्षणिक संस्थानों में…- भारत संपर्क

0
यातायात नियमों के प्रति बढ़ी सख्ती, शैक्षणिक संस्थानों में…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 19 फरवरी 2025 – शहर में सुगम, सुव्यवस्थित और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों और खासतौर पर युवाओं को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा सके।

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के विशेष मार्गदर्शन में शहरभर के विभिन्न चौक-चौराहों पर दोपहिया वाहन में तीन सवारी, बिना हेलमेट, रॉन्ग साइड वाहन चलाने, सिग्नल जंप करने, ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

युवाओं को दी जा रही यातायात नियमों की शिक्षा

यातायात सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए शैक्षणिक, औद्योगिक और व्यावसायिक संस्थानों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 फरवरी 2025 को सकरी स्थित नवीन शासकीय महाविद्यालय में “यातायात पाठशाला” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे ने कहा कि युवा यदि यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें, तो वे समाज के लिए एक मिसाल बन सकते हैं और अपनी यात्रा को सुरक्षित बना सकते हैं।

यातायात के मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडे ने छात्रों को यातायात संकेत, सड़क सुरक्षा नियम, मोटर व्हीकल एक्ट, सड़क दुर्घटनाओं के कारण और बचाव के उपायों के साथ-साथ गुड सेमेरिटन कानून की विस्तृत जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मल्होत्रा, प्राध्यापक श्री विद्या चरण शुक्ला, श्री महंत, जीवधरणी फाउंडेशन के विकास वर्मा, थाना सकरी के स.उ.नि. हेमंत आदित्य, थाना यातायात के आरक्षक कुशल साहू और संजय रात्रे सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यातायात सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे ने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन बीमा, लाइसेंस और वैध नंबर प्लेट को अनिवार्य रूप से लागू कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। यातायात जागरूकता कार्यक्रम में आम जनता और नागरिक समुदाय का भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, जिससे इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

पुलिस प्रशासन की इस पहल से शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वाह रे चीन! जिस जगह पर मोहित थे सैलानी, उसकी सच्चाई में था सिर्फ चाइना का फायदा| कैच जो ना कराए… सचिन तेंदुलकर की हुई भिड़ंत, युवराज सिंह ने किया हैरान, V… – भारत संपर्क| *कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक आनन्द साय…- भारत संपर्क| वेडिंग फंक्शन में लगेगा रॉयल लुक, पहन लें ये स्टाइलिश वेलवेट आउटफिट| अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे! iPhone 16e को करना होगा प्रीमियम एंड्रॉयड फोन से… – भारत संपर्क