गूगल का इंडिया में नया ऑफिस देखा क्या, क्यों है इतना खास? – भारत संपर्क

0
गूगल का इंडिया में नया ऑफिस देखा क्या, क्यों है इतना खास? – भारत संपर्क

गूगल इंडिया ने अपना एक नया और शानदार कैंपस तैयार कर लिया है. इसका उद्घाटन 19 फरवरी को कर दिया गया है. इसे बेंगलुरु में बनाया गया है. इसका नाम ‘अनंता’ रखा गया है. यह कंपनी के सबसे बड़े ऑफिसों में से एक है. गूगल ने कहा कि भारत हमेशा से टेक्नॉलजी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है. गूगल ने बताया कि ‘अनंता’ भारत और दुनिया के लिए साथ मिलकर काम करने और प्रोडक्ट को बेहतर बनाता रहेगा.

तेजी से बढ़ते टेक हब्स में है भारत

गूगल के डीपमाइंड के वाइस प्रेसिडेंट आनंद रंगराजन ने कहा कि भारत हमारे लिए सिर्फ एक देश नहीं है, बल्कि यहां के प्रोडक्ट और प्लेटफॉर्म्स को भारतीय रचनात्मकता से आकार देने का अवसर है. इससे हम इन्हें ग्लोबल यूजर्स के लिए और भी उपयोगी बना सकते हैं. यह कैंपस बेंगलुरु में स्थित है. यह दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते टेक हब्स में से एक है.

क्या है ‘अनंता’ का मतलब

‘अनंता’ को गूगल इंडिया और स्थानीय डेवेलपमेंट और डिजाइन टीम ने मिलकर डिवेलप किया है. यह कैंपस गूगल के नए वर्कप्लेस डिजाइन का उदाहरण है. ‘अनंता’ का नाम संस्कृत से लिया गया है. इसका मतलब है ‘अनंत’ या ‘बिना सीमा के’. इस कैंपस में इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास की सबसे बड़ी इंस्टॉलेशन है. इसका आर्किटेक्चर भी आकर्षक और आधुनिक है. यह कंपनी के सबसे बड़े ऑफिसों में से एक है.

ये भी पढ़ें

सुंदर पिचाई ने क्या कहा?

गूगल का कहना है कि ‘अनंता’ गूगल को बेहतरीन प्रोडक्ट देने और अपने ग्राहकों के साथ गहरी साझेदारी बनाने और भारत और दुनिया भर के यूजर्स, बिज़नेस और स्टार्टअप्स की सबसे बड़ी समस्याओं का समाधान करने में मदद करेगा. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के द्वारा आने वाले अवसरों पर चर्चा की थी. भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते टेक हब्स में से एक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन,चेन्नई…- भारत संपर्क| Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद – भारत संपर्क| ट्रंप को मिले नोबेल, 6 महीने में 6 युद्ध रुकवाए.. व्हाइट हाउस का दावा, भारत-पाक का भी… – भारत संपर्क| काटने के तुरंत बाद किन सब्जियों को पकाना नहीं चाहिए, ये गलती पड़ेगी भारी| Aamir khan: जिनके सबसे बड़े फैन हैं आमिर खान, कभी उनकी ही एक्टिंग पर उठा दिए थे… – भारत संपर्क