IND vs BAN: दुबई में मौसम बनेगा टीम इंडिया के लिए ‘विलेन’? बिगाड़ ना दे रोह… – भारत संपर्क

0
IND vs BAN: दुबई में मौसम बनेगा टीम इंडिया के लिए ‘विलेन’? बिगाड़ ना दे रोह… – भारत संपर्क

दुबई में मौसम बिगाड़ सकता है टीम इंडिया का प्लान. (Photo: PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का पहला बांग्लादेश के खिलाफ है. टीम इंडिया 19 फरवरी को होने वाले मुकाबले से इस टूर्नामेंट अपने सफर की शुरुआत करेगी. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के लिए पूरी प्लानिंग कर ली है. दुबई की ड्राई कंडिशन को देखते हुए उन्होंने स्क्वॉड में 5 स्पिनरों को शामिल किया था. वहीं मैच में कम से कम 3 स्पिनर उतारने की चर्चा हो रही है. लेकिन मुकाबले से ठीक पहले मौसम टीम इंडिया के लिए विलेन बनता हुआ नजर आ रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ बादल छाए रहने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में भारतीय कप्तान का स्पिन अटैक वाले प्लान पर पानी भी फिर सकता है.
मौसम बिगाड़ेगा टीम इंडिया का प्लान?
हालांकि, दुबई में बारिश बहुत मुश्किल से देखने को मिलती है. लेकिन 18 फरवरी को बरसात हुई है, जिसका असर भारत और बांग्लादेश के मैच पर रहेगा. मुकाबले में दोबारा ऐसी होने की उम्मीद कम है. लेकिन इस मैच के दौरान ओवरकास्ट कंडिशन यानि आसमान में घने बादल छाए रहने के अनुमान जताए गए हैं. अगर ऐसा होता है तो ये टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. क्योंकि रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में सिर्फ 3 मुख्य पेसर्स के साथ उतरे हैं, जबकि 5 स्पिनर्स को मौका दिया है.
ओवरकास्ट कंडिशन में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. यानि ज्यादा तेज गेंदबाजों को उतारना सही रहेगा. लेकिन मैच में भारत 3 स्पिनर और 2 मुख्य पेसर के साथ उतरने के बारे में सोच रहा है. इसके अलावा स्क्वॉड में मौजूद मोहम्मद शमी अभी तक अपने लय में नहीं दिखे हैं. वहीं अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के पास अनुभव की कमी है. हार्दिक पंड्या टीम के चौथे पेसर हैं, जो कि एक ऑलराउंडर हैं.
दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम 4 पेसर्स के साथ आई है, जिसमें 150 की स्पीड से गेंद फेंकने वाले नाहिद राणा जैसे तूफानी गेंदबाज भी शामिल हैं. उनकी टीम में अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद के अलावा तंजिम हसन साकिब जैसे खतरनाक गेंदबाज भी हैं. ये चारों ही गेंदबाज पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान कर चुके हैं. जब उनके अनुकूल कंडिशन होगी तो ये सभी और भी घातक साबित हो सकते हैं.
रोहित ने मौसम पर क्या कहा?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस क्रॉन्फ्रेंस किया था. इस दौरान उनसे खराब मौसम और तेज गेंदबाजों को लेकर सवाल किया गया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि ‘मौसम हमारे कंट्रोल में नहीं है. इसके बारे में हम ज्यादा नहीं सोच सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो टीम में ऐसे हथियार मौजूद हैं, जो इसका सामना कर सकते हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जन्मदिवस पर मिला जनता का अपार प्रेम, समर्थन और आशीर्वाद – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबर आजम की खोज करने वाले को पाकिस्तान ने ‘स्पेशल कोचिंग’ के लिए बुलाया, भा… – भारत संपर्क| Split AC: सिर्फ गाड़ियां नहीं एसी भी बेचती है TATA, इन मॉडल्स पर मिल रही 50% छूट – भारत संपर्क| *जशपुर जिले में पंचायत चुनाव पर विवाद, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4…- भारत संपर्क| RRB RPF Constable Exam 2025: आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड…