IND vs BAN: मोहम्मद शमी और शुभमन गिल के सामने बांग्लादेश पस्त, चैंपियंस ट्र… – भारत संपर्क

0
IND vs BAN: मोहम्मद शमी और शुभमन गिल के सामने बांग्लादेश पस्त, चैंपियंस ट्र… – भारत संपर्क

टीम इंडिया ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाजImage Credit source: Getty Images
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की है. दुबई में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराते हुए पहले ही मैच में अपना खाता खोल लिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की मुश्किल साबित हुई पिच पर टीम इंडिया को 229 रन का लक्ष्य हासिल करने में भी पसीने छूटे और एक वक्त पर वो फंसती हुई दिख रही थी लेकिन शुभमन गिल (101 नाबाद) ने एक शानदार शतक जमाकर टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही दम लिया. गिल से पहले टीम इंडिया के लिए जीत की बुनियाद तैयार करने का काम किया स्टार पेसर मोहम्मद शमी (5/53) ने, जिन्होंने 5 विकेट लेकर बांग्लादेश की उम्मीदों को झटका दिया था.
शमी के 5 विकेट, जाकिर-तौहीद ने जीता दिल
टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला भी बांग्लादेश के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. टीम के कप्तान नजमुल होसैन शांतो के इस फैसले के पीछे वजह तो दमदार थी क्योंकि शाम के वक्त दुबई स्टेडियम में ओस नहीं पड़ रही थी, जिससे उसके स्पिनर अहम भूमिका निभाते लेकिन उसके लिए टीम को मुकाबले लायक स्कोर बनाने की जरूरत थी. मगर पहले और दूसरे ओवर में लगातार 2 विकेट गंवाने के बाद ये फैसला गलत साबित होता दिखा. जल्द ही 9वें ओवर तक सिर्फ 35 रन पर ही टीम के 5 विकेट गिर गए थे, जिसमें से 2 विकेट शमी ने लिए थे. वहीं 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने लगातार 2 विकेट झटके मगर रोहित शर्मा ने जाकिर अली का कैच ड्रॉप कर अक्षर की हैट्रिक नहीं होने दी.
इस कैच ड्रॉप का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा. जाकिर अली (68) ने तौहीद हृदॉय (100) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 154 रन की शानदार साझेदारी कर टीम की वापसी करवाई. इस दौरान तौहीद को भी हार्दिक पंड्या ने कैच छोड़कर राहत दिलाई. उस वक्त वो सिर्फ 23 रन पर थे. मगर दोनों बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाया और इस शानदार साझेदारी से टीम को मुकाबले लायक स्थिति में पहुंचाया. जाकिर को शमी ने आउट कर वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए. वहीं तौहीद ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा कर दिन को यादगार बनाया. शमी ने हालांकि आखिरी के बल्लेबाजों को ज्यादा नहीं टिकने दिया और 5 विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को 228 रन पर समेट दिया.
रोहित की तेज शुरुआत, कोहली फिर फेल
टीम इंडिया को भी शुरुआत में ही मुश्किलें होती दिखीं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार हमला बोलना शुरू किया तो बांग्लादेश बैकफुट पर आता दिखा. रोहित ने फिर से एक तेज पारी खेलकर टीम को दमदार शुरुआत दिलाई लेकिन इस बार वो अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके. टीम इंडिया को 69 रन की शुरुआत दिलाने के बाद रोहित (41) पवेलियन लौट गए. यहां से रनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और करीब 8 ओवर तक टीम इंडिया को कोई बाउंड्री नहीं मिली. इस दौरान शुभमन गिल और विराट कोहली (22) स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते दिखे लेकिन कोहली लगातार स्पिनर्स के सामने परेशान दिखे और एक बार फिर लेग स्पिनर के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे. ऐसे वक्त में गिल ने मोर्चा संभाले रखा और लगातार चौथे मैच में पचास का आंकड़ा पार किया.
गिल ने जमाया शतक, राहुल ने लगाया जीत का छक्का
मगर दूसरी छोर से उनकी आंखों के सामने श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया ने 31वें ओवर में 144 रन तक ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे और मुश्किल में फंसती हुई दिख रही थी. ये स्थिति और बिगड़ जाती अगर जाकिर अली ने केएल राहुल का आसान कैच लपक लिया होता. उस वक्त राहुल सिर्फ 9 रन पर खेल रहे थे. राहुल ने इसके बाद फिर कोई मौका नहीं दिया और गिल के साथ 87 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचाया. राहुल (41 नाबाद) के बल्ले से ही जीत वाला छक्का निकला लेकिन उससे ठीक पहले गिल ने एक यादगार पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक के बाद गिल ने लगातार दूसरे मैच में 100 का आंकड़ा पार कर सबका दिल जीत लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिली जन-जन की शुभकामनाएं, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री निवास बना उल्लास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *ऑपरेशन आघात जारी: स्कूल परिसर के पास तंबाखू उत्पाद बेचना दुकानदारों को…- भारत संपर्क| ‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान- V… – भारत संपर्क| ‘छावा’ बनी नंबर-1, ये हैं विकी कौशल के करियर की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली… – भारत संपर्क| एथनिक और वेस्टर्न पहनकर हो गई हैं बोर, तो ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट करें ट्राई