शुभमन गिल ने पाकिस्तान को ‘डबल टेंशन’ में डाला, टीम इंडिया के उपकप्तान बनने… – भारत संपर्क

0
शुभमन गिल ने पाकिस्तान को ‘डबल टेंशन’ में डाला, टीम इंडिया के उपकप्तान बनने… – भारत संपर्क

शुभमन गिल ने पाकिस्तान को की टेंशन! (Photo: PTI)
शुभमन गिल ने दुबई में बांग्लादेश का जो हाल किया वो पाकिस्तान ने भी देखा ही होगा. उस नजारे को देखने के बाद 23 फरवरी को होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टेंशन अब डबल हो गई है. पाकिस्तान की टेंशन के दोगुनी होने के पीछे की वजह है किंग के बाद भारतीय क्रिकेट के प्रिंस का गरज रहा बल्ला. बात सिर्फ एक या दो मैच की नहीं, बल्कि जबसे शुभमन गिल टीम इंडिया के उप- कप्तान बने हैं, वनडे की पिच पर उनके बल्ले का कहर जारी है. अब ऐसे में पाकिस्तान की सिरदर्दी का डबल होना लाजमी है. क्योंकि एक तो विराट कोहली उनके खिलाफ पहले से अच्छा परफॉर्म कर रहे थे और अब शुभमन गिल का फॉर्म.
आलोचकों का किया मुंह बंद, अब पाकिस्तान का निकलेगा दम!
वैसे एक दिन वो भी था जब टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया था और इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी. आलोचकों ने ये तक कहना शुरू कर दिया था कि जिसकी जगह टीम में पक्की नहीं, उसे उप-कप्तान कैसे बना दिया. लेकिन, मैनजमेंट के फैसले और भरोसे पर खरे उतरते हुए गिल ने अब सबके मुंह तक ताला जड़ दिया. उन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि जिम्मेदारी निभाने के साथ साथ वो टीम के लिए स्कोर करने और रन बनाने का भी दम रखते हैं.
टीम इंडिया का उप-कप्तान बनने के बाद गिल
शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही भारत का उप-कप्तान बना दिया गया था. उसके बाद से अब तक खेले 4 वनडे में वो 4 फिफ्टी प्लस स्कोर कर चुके हैं. इसमें 2 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. इन 4 मैचों में उन्होंने 87,60,112 और 101* का स्कोर किया. मतलब अब तक कुल 360 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें

वनडे में बने नंबर 1 बल्लेबाज
वनडे में टीम इंडिया का उप-कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने सिर्फ बल्ले से ही रन नहीं बनाए. बल्कि उसके बाद उनका लोहा ICC ने भी माना, जिसने अपनी ताजा रैंकिंग में उन्हें वनडे क्रिकेट का नंबर 1 बल्लेबाज बताया. शुभमन गिल ने इस मामले में बाबर आजम को पीछे छोड़ा और अब उसी हैसियत के साथ पूरी पाकिस्तान टीम को भी मैदान पर पछाड़ने की कोशिश करेंगे.
‘प्रिंस’ से बचा पाकिस्तान तो देख लेगा ‘किंग’!
पाकिस्तान के सामने हालात ऐसे हैं कि अगर वो भारत के किंग से बचेगा तो प्रिंस नहीं छोड़ेगा और अगर प्रिंस से बचा तो किंग हमेशा की तरह उसे अपनी गिरफ्त में ले लेगा. वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ किंग यानी विराट कोहली किस तेवर के साथ खेलते हैं उस बारे में सब जानते हैं. विराट कोहली ने 52 से ज्यादा की औसत से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अब तक 678 रन बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिली जन-जन की शुभकामनाएं, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री निवास बना उल्लास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *ऑपरेशन आघात जारी: स्कूल परिसर के पास तंबाखू उत्पाद बेचना दुकानदारों को…- भारत संपर्क| ‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान- V… – भारत संपर्क| ‘छावा’ बनी नंबर-1, ये हैं विकी कौशल के करियर की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली… – भारत संपर्क| एथनिक और वेस्टर्न पहनकर हो गई हैं बोर, तो ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट करें ट्राई