नीट एमडीएस परीक्षा 19 अप्रैल को- भारत संपर्क
नीट एमडीएस परीक्षा 19 अप्रैल को
कोरबा। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने आधिकारिक रूप से नीट एमडीएस परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इच्छुक उमीदवार 18 फरवरी से 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, इससे पहले एनबीईएमएस ने 27 नवंबर 2024 को एक परीक्षा कैलेंडर जारी किया था, जिसमें नीट एमडीएस की परीक्षा तिथि 31 जनवरी बताई गई थी। उस समय परीक्षा आवेदन को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई थी। पिछले वर्ष यह परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की गई थी और इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी। जिसे बाद में 30 जून तक बढ़ा दिया गया था। इस वर्ष परीक्षा एक महीने की देरी से हो रही है और इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।