जयशंकर को इजराइल आने का निमंत्रण, विदेश मंत्री काट्ज बोले समर्थन के लिए आभार |…

0
जयशंकर को इजराइल आने का निमंत्रण, विदेश मंत्री काट्ज बोले समर्थन के लिए आभार |…
जयशंकर को इजराइल आने का निमंत्रण, विदेश मंत्री काट्ज बोले- समर्थन के लिए आभार

विदेश मंत्री एस जयशंकर. (फाइल फोटो)

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अपने इजराइली समकक्ष इजराइल काट्ज के साथ पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज से बात करके अच्छा लगा. पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. इस संबंध में भारत के विचारों, आकलन और हितों के बारे में बात हुई. संपर्क में बने रहने पर सहमति बनी.’

ऐसा माना जा रहा है कि दोनों मंत्रियों के बीच गाजा की मौजूदा स्थिति के साथ-साथ हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में विभिन्न वाणिज्यिक मालवाहक जहाजों को निशाना बनाए जाने से उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं पर बातचीत हुई.

ये भी पढ़ें

इजराइल के समर्थन के लिए आभार

काट्ज ने ‘एक्स’ पर कहा कि ‘सोमवार को भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ अच्छी बातचीत हुई, जिसमें मैंने उनकी मित्रता और इजराइल के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. हमने क्षेत्रीय सुरक्षा संबंधी समस्याओं पर चर्चा की, जिसमें मालवाहक जहाजों की सुरक्षा और कुछ क्षेत्रीय परियोजनाएं शामिल हैं, जो भारत को पश्चिमी एशिया से जोड़ती हैं.’ इजराइली विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने जयशंकर को इजराइल आने का निमंत्रण दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 अगस्त के दिन राष्ट्रीय ध्वज अपमान के मामले में कलेक्टर ने नापतौल विभाग के सहायक… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री घोषणा के 1.71 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की राशि को मिली…- भारत संपर्क| Viral: मजे से नहा रहे थे नन्हे बाघ, बाघिन यूं दे रही थी पहरा; वीडियो देख मंत्रमुग्ध…| Kseniya Alexandrova Death: पति के साथ कार में सफर कर रही थी 30 साल की मॉडल,… – भारत संपर्क| लड़कियों को मिलता था नेता और बिजनेसमैन को फंसाने का ठेका! पैसों के लिए लगात… – भारत संपर्क