सिनेमाहॉल ने दिया अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर, ड्रम लेकर पहुंच गए लोग; VIDEO वायरल

0
सिनेमाहॉल ने दिया अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर, ड्रम लेकर पहुंच गए लोग; VIDEO वायरल
सिनेमाहॉल ने दिया अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर, ड्रम लेकर पहुंच गए लोग; VIDEO वायरल

अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का मजा लेने लोग ड्रम लेकर पहुंच गए थिएटरImage Credit source: Instagram/@dialoguepakistan

सिनेमाहॉल में मूवी टिकट के साथ पॉपकॉर्न खरीदना एक महंगा सौदा हो सकता है. लेकिन क्या हो अगर थिएटर ‘अनलिमिटेड पॉपकॉर्न’ का ऑफर निकाल दे. सऊदी के एक सिनेमाघर ने कुछ ऐसा ही ऑफर निकाला, लेकिन इसके बाद वहां जो कुछ भी हुआ, वो अब इंटरनेट पर वायरल है. ऑफर सुनकर लोगों की बांछें खिलने का आलम ये था कि वे ड्रम और बड़े-बड़े पतीले लेकर थिएटर पहुंच गए, और देखते ही देखते मामूली कीमत पर पॉपकोर्न लेने के लिए लंबी लाइन लग गई.

सऊदी के वॉक्स थिएटर ने मात्र 30 रियाल (यानि 700 रुपये) में अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर निकाला. लेकिन मैनेजमेंट को जरा भी अंदाजा नहीं था कि इसका अंजाम क्या होने वाला है. वायरल हो रहे वीडियो में लोगों को पॉपकॉर्न का ढेर लेने के लिए थिएटर कूंच करते हुए दिखाया गया है. कुछ तो इतने तिकड़मी निकले कि सीधे बड़े ड्रम के साथ ही वहां आ धमके. हालांकि, बड़ा कंटेनर होने के बावजूद थिएटर स्टाफ ने उन्हें निराश नहीं किया और पूरा ड्रम पॉपकॉर्न से भर दिया.

वायरल हो रहे वीडियो में आप यह भी देखेंगे कुछ लोग सस्ते में मिल रहे पॉपकॉर्न को भरने के लिए कुकर और पतीला तक लेकर लाइन में लगे हुए हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dialoguepakistan ने शेयर किया है, जो खूब तहलका मचा रहा है. अब तक लगभग चार लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं, मजेदार टिप्पणियों की बाढ़ आई हुई है. ये भी देखें: छोटे बच्चों ने की ‘लौंडा नाच’ की नकल, कागज के पैसे भी लुटाए, पब्लिक बोली- ये अब तक का सबसे दुखद वीडियो है

यहां देखें वीडियो

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, ये पहला और आखिरी ऑफर होगा. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, सऊदी का ये हाल है, तो इंडिया में क्या होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा हूं. ये भी देखें: ये कैसा चैलेंज? पति चेहरे पर खा रहा बेल्ट की मार, बीवी की छूट रही हंसी

बता दें कि सऊदी में धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं के कारण सालों तक सिनेमाघरों पर प्रतिबंध लगा रहा. हालांकि, 2018 में 35 साल पुराना बैन हटा दिया गया, जिससे मनोरंजन के लिए लोगों को थिएटर जाकर फिल्में देखने की अनुमति मिल गई. ये भी देखें: इतनी पड़ी ठंड कि जम गया बाढ़ का पानी, VIDEO ने उड़ाए होश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिली जन-जन की शुभकामनाएं, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री निवास बना उल्लास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *ऑपरेशन आघात जारी: स्कूल परिसर के पास तंबाखू उत्पाद बेचना दुकानदारों को…- भारत संपर्क| ‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान- V… – भारत संपर्क| ‘छावा’ बनी नंबर-1, ये हैं विकी कौशल के करियर की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली… – भारत संपर्क| एथनिक और वेस्टर्न पहनकर हो गई हैं बोर, तो ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट करें ट्राई