पार्किंग में खड़ी ट्रेलर चुरा ले गए चोर- भारत संपर्क

0

पार्किंग में खड़ी ट्रेलर चुरा ले गए चोर

कोरबा। कुसमुंडा थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। भुट्टा चौक पार्किंग में खड़ी एक ट्रेलर वाहन को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। वाहन मालिक द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गेवरा बस्ती निवासी सुरेंद्र यादव पिता रामजी यादव ने कुसमुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 15 फरवरी की शाम करीब 6 बजे उसने अपनी ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 आर 0498 को भुट्टा चौक पार्किंग में खड़ा किया था और फिर घर चला गया। अगले दिन 16 फरवरी की सुबह करीब 9 बजे जब वह पार्किंग स्थल पर पहुंचा, तो ट्रेलर वहां से गायब था। आसपास और जान-पहचान के लोगों से पूछताछ करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वाहन को किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया है। घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरी से जुड़ा कोई सुराग मिल सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Board 10th Hindi Paper 2024 PDF Download: हिंदी के एग्जाम की ऐसे करें तैयारी,…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिली जन-जन की शुभकामनाएं, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री निवास बना उल्लास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *ऑपरेशन आघात जारी: स्कूल परिसर के पास तंबाखू उत्पाद बेचना दुकानदारों को…- भारत संपर्क| ‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान- V… – भारत संपर्क| ‘छावा’ बनी नंबर-1, ये हैं विकी कौशल के करियर की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली… – भारत संपर्क