चोर के साथ हो गया खेल! रात में घर में घुसा, तीसरी मंजिल से सीधा नीचे गिरा; … – भारत संपर्क

0
चोर के साथ हो गया खेल! रात में घर में घुसा, तीसरी मंजिल से सीधा नीचे गिरा; … – भारत संपर्क

छत से गिरने के बाद युवक काफी देर तक सड़क पर करहाता रहा.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सुबह तड़के तीसरी मंजिल पर चढ़ रहा युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. ऊंचाई से जमीन पर गिरते ही वह दर्द से चीखने लगा. उसकी आवाज सुनकर लोगों की नीद टूट गई. आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक के गिरने से पहले जमीन पर मोबाइल गिरा था. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घायल युवक से पूछताछ की जा रही है कि इतनी सुबह वह तीसरी मंजिल पर क्यों चढ़ रहा था. कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक चोरी के इरादे से वहां आया था और तीसरी मंजिल पर चढ़ने की कोशिश कर रह था. इस बीच वह फिसल कर गिर गया. घायल युवक मुरादाबाद जनपद के मुगलपुरा थाना इलाके का रहने वाला है. जानकारी मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए.

तीसरी मंजिल की छत से गिरा युवक
घटना शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है. जिले के गलशहीद थाना इलाके के मकबरा मंसूरी मार्केट वाली गली में एक व्यक्ति तीसरी मंजिल पर किसी घर में चढ़ा था. अचानक वह संदिग्घ परिस्थितियों में छत की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. वायरल वीडियो में जा सकता है कि व्यक्ति के गिरने के बाद काफी देर तक वह घायल हालत में सड़क पर पड़ा रहा. उसके चीखने की आवाज सुनकर मोहल्ले लोग इकट्ठा हो गए.
चोरी करने के इरादे से चढ़ा था युवक
घायल युवक को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसका उपचार चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है. पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई. पुलिस के द्वारा तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है. जिस घर की छत से युवक गिरा उसके मालिक द्वारा अभी तक इस घटना में पुलिस से कोई भी शिकायत नहीं दी गई है. कुछ लोगों का कहना है कि घायल युवक चोरी करने के इरादे से घर में चढ़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी 5वें टेस्ट से बाहर, मेडिक… – भारत संपर्क| NEET अभ्यर्थियों की शिकायताें के समाधान के लिए समिति बनाने का निर्देश, दिल्ली…| 200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क| गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क| क्रेडा के चैयरमेन भूपेन्द्र सवन्नी पर 3% कमीशन मांगने का…- भारत संपर्क