Ranji Trophy: सूर्या-रहाणे और दुबे भी नहीं दिला सके 42 बार की चैंपियन मुंबई… – भारत संपर्क

0
Ranji Trophy: सूर्या-रहाणे और दुबे भी नहीं दिला सके 42 बार की चैंपियन मुंबई… – भारत संपर्क

केरल-विदर्भ के बीच खिताबी टक्कर (फोटो- PTI)
रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में 42 बार की चैंपियन टीम मुंबई को विदर्भ के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. मुंबई की टीम में अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे स्टार खिलाड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद मुंबई खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और विदर्भ के खिलाफ मुकाबले में उसे 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ रणजी ट्रॉफी के फाइनल की दोनों टीमें भी तय हो चुकी है. खिताबी जंग विदर्भ और केरल के बीच होगी.
सेमीफाइनल में फ्लॉप रहे सूर्या-रहाणे और दुबे
सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे तीनों का ही बल्ला विदर्भ के खिलाफ सेमीफाइनल मैच की दोनों ही पारियों में खामोश रहा. विदर्भ ने पहली पारी में 383 रन बनाए थे. ध्रुव शौरी ने 74 और दानिश मालेवार ने 79 रनों की पारी खेली थी. तो वहीं पहली पारी में मुंबई ने 270 रनों पर सरेंडर कर दिया. अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंदों में 18 रन बनाए. जबकि शिवम और सूर्या तो खाता तक नहीं खोल सके. सबसे ज्यादा 106 रन आकाश आनंद के बल्ले से निकले थे.
दूसरी पारी में विदर्भ की टीम 292 रनों पर ढेर हो गई थी. इस बार यश राठौड़ ने 252 गेंदों में 151 रनों की शानदार पारी खेली. पहली पारी में बड़ी बढ़त के चलते विदर्भ ने मुंबई के सामने जीत के लिए 406 रनों का लक्ष्य रखा. पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद तीनों स्टार खिलाड़ी दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे. तीनों टीम को बल्लेबाजी में मदद करते तो शायद मुंबई फाइनल में पहुंच सकती थी. दूसरी पारी में रहाणे और शिवम ने 12-12 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 23 रन बनाए. मुंबई की टीम 325 पर सिमट गई और मैच 80 रनों से गंवा दिया. 42 बार की चैंपियन मुंबई एक बार फिर से फाइनल खेलने से दूर रह गई.
फाइनल में होगी विदर्भ और केरल की टक्कर
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गुजरात और केरल का सामना हुआ. केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 457 रन ठोके थे. गुजरात की टीम ने पहली पारी में 455 रन बनाए. केरल ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 114 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ रहा लेकिन पहली पारी में मिली दो रन की बढ़त के चलते केरल ने पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई. केरल और विदर्भ के बीच खिताबी मुकाबला 26 फरवरी से खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

53 दिन में ही टूट गया 2024 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, चीन की इस एनिमेटेड फिल्म ने रच… – भारत संपर्क| मंत्रिपरिषद के निर्णय : दिनांक – 22 फरवरी 2025 – भारत संपर्क न्यूज़ …| WPL 2025 Hat-trick: ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, आखिरी ओवर… – भारत संपर्क| UP Board 10th Hindi Paper 2024 PDF Download: हिंदी के एग्जाम की ऐसे करें तैयारी,…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मिली जन-जन की शुभकामनाएं, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री निवास बना उल्लास… – भारत संपर्क न्यूज़ …