गोदाम से चावल की चोरी- भारत संपर्क

0

गोदाम से चावल की चोरी

कोरबा। जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। कोतवाली क्षेत्र के अग्रोहा मार्ग स्थित एक गोदाम से दो बोरी चावल की चोरी हो गई है। गोदाम गोविंद अग्रवाल की है। मंगलवार की रात को गोदाम का दरवाजा बंद कर चला गया था। बुधवार की सुबह जब गोदाम पहुंचा। दरवाजा मुड़ा हुआ था। गोदाम में रखे दो बोरी चावल लगभग 100 किलाग्राम चावल नहीं था। इसकी कीमत लगभग 4500 रुपए बताई जा रही है। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी 5वें टेस्ट से बाहर, मेडिक… – भारत संपर्क| NEET अभ्यर्थियों की शिकायताें के समाधान के लिए समिति बनाने का निर्देश, दिल्ली…| 200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क| गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क| क्रेडा के चैयरमेन भूपेन्द्र सवन्नी पर 3% कमीशन मांगने का…- भारत संपर्क