ये शख्स घर बैठे-बैठे लोगों को करवा रहा है ‘स्नान’, तरीका देख लोग बोले- ये श्रद्धा से…

0
ये शख्स घर बैठे-बैठे लोगों को करवा रहा है ‘स्नान’, तरीका देख लोग बोले- ये श्रद्धा से…
ये शख्स घर बैठे-बैठे लोगों को करवा रहा है 'स्नान', तरीका देख लोग बोले- ये श्रद्धा से खिलवाड़ है और कुछ नहीं'

महाकुंभ में शख्स ने शुरू किया नया बिजनेस Image Credit source: Instagram

संगम नगरी में महाकुंभ अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. एक अनुमान के मुताबिक इस मेले में अब तक 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में डुबकी लगाई है. ये महोत्सव कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आखिरी दौर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है. वैसे इस महाकुंभ को केवल स्नान के लिए नहीं बल्कि अजीबोगरीब बिजनेस के लिए भी याद किया जाएगा. इस तरह का एक बिजनेस इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है.

हम सभी जानते हैं कि इतनी भीड़ के कारण ट्रेन टिकट लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण ऐसे कई लोग जो स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं. अब ऐसे में एक शख्स को इसी समस्या को लेकर एक बिजनेस नजर आया और उसने लोगों को घर बैठे-बैठे संगमनगरी में स्नान करवा दिया. जिसे वो ‘डिजिटल स्नान’ कह रहा है. अब वायरल हो रहा ये अनोखा वीडियो लोगों के बीच आते ही छा गया है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दीपक गोयल नाम का शख्स है, जो खुद को प्रयागराज का बता रहा है. क्लिप में नजर आ रहा है कि उसके हाथ में कई लोगों की पासपोर्ट साइज तस्वीरें हैं. जिसको लेकर उसका कहना है कि वो लोगों को इसके जरिए डिजिटल स्नान करवा रहा है. उसका कहना है कि लोग उसे वॉट्सऐप से अपनी फोटो भेजते हैं और वो उसका प्रिंट लेकर उन्हें संगम में स्नान करवा देता है.

इस वीडियो को इंस्टा पर echo_vibes2 नाम के अकाउंट द्वारा तीन दिन पहले ही शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ ये कुछ नहीं है धंधे के नाम पर श्रद्धा से खिलवाड़ है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ये बिजनेस ऐसा है कि जिसे देखकर ही शर्म आ रही है…ये लोग श्रद्धा के नाम पर केवल मजाक कर रहे हैं.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ मुझे पैसा कमाने का ये तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक आनन्द साय…- भारत संपर्क| वेडिंग फंक्शन में लगेगा रॉयल लुक, पहन लें ये स्टाइलिश वेलवेट आउटफिट| अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे! iPhone 16e को करना होगा प्रीमियम एंड्रॉयड फोन से… – भारत संपर्क| टॉयलेट में घुसा था तेंदुआ, बच्चों ने देखा तो मचा हड़कंप; सफारी टीम ने पांच … – भारत संपर्क| क्या राजनीति में उतरेंगे नीतीश के बेटे? JDU ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर- ‘बिहार…