अब बिना बायोमेट्रिक के कोई सिम कार्ड नहीं…10 एंगल से खींची जाएगी आपकी फोटो – भारत संपर्क

0
अब बिना बायोमेट्रिक के कोई सिम कार्ड नहीं…10 एंगल से खींची जाएगी आपकी फोटो – भारत संपर्क
अब बिना बायोमेट्रिक के कोई सिम कार्ड नहीं...10 एंगल से खींची जाएगी आपकी फोटो

बदल गए हैं Sim Card RulesImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

साइबर फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं पर नकेल कसने के लिए सरकार ने सिम कार्ड से जुड़े नियमों को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया है. दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को डिजिटल इंडिग्रेडिट वेरीफिकेशन सिस्टम को लागू करने के निर्देश दिए हैं. लोगों के साथ हो रही धोखाधड़ी और आपराधिक गतिविधियों के लिए फर्जी सिम कार्ड्स का इस्तेमाल किया जाता है, यही वजह है कि अब नई सिम इशू करते वक्त कंपनियों को ग्राहकों की कई अलग-अलग पैमानों पर जांच करनी होगी.

ऐसा करने के पीछे का मकसद फर्जी दस्तावेज के जरिए मोबाइल कनेक्शन पर लगाम कसना है. नियमों में हुए बदलाव के बाद अब नई सिम खरीदना पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है.

बायोमेट्रिक हुआ जरूरी

पहले नया सिम कार्ड लेने के लिए एड्रैस प्रूफ जैसे कि वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स देने से काम चल जाता था लेकिन अब टेलीकॉम विभाग ने कंपनियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में बिना आधार बेस्ड बायोमेट्रिक के सिम कार्ड को जारी नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

टेलीकॉम कंपनियों को इस बात की भी जांच करनी होगी कि आखिर ग्राहक के नाम पर पहले से कितने सिम कार्ड इशू हैं. अगर किसी ग्राहक ने अलग-अलग नाम से लिए कनेक्शन लिए हुए हैं तो कंपनियों को इसकी भी जांच करनी होगी. कंपनियों को सिम कार्ड इशू करने से पहले ग्राहक की दस अलग-अलग एंगल से फोटो लेनी होगी.

सख्त नियम करेंगे बचाव

बेशक सरकार द्वारा बनाए गए ये नियम आप लोगों को सख्त लगेंगे लेकिन यहां समझने वाली बात यह है कि ये कदम आप लोगों की सेफ्टी के लिए उठाया गया है. आम जनता को फ्रॉड जैसी घटनाओं से बचाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता नजर आ रही है. अब तक सरकार 2.50 करोड़ फर्जी सिम कार्ड्स को ब्लॉक कर चुकी है, साइबर अपराध जैसी घटनाओं को रोकने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक आनन्द साय…- भारत संपर्क| वेडिंग फंक्शन में लगेगा रॉयल लुक, पहन लें ये स्टाइलिश वेलवेट आउटफिट| अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे! iPhone 16e को करना होगा प्रीमियम एंड्रॉयड फोन से… – भारत संपर्क| टॉयलेट में घुसा था तेंदुआ, बच्चों ने देखा तो मचा हड़कंप; सफारी टीम ने पांच … – भारत संपर्क| क्या राजनीति में उतरेंगे नीतीश के बेटे? JDU ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर- ‘बिहार…