India vs Pak Match: ऐसे फ्री में देखें ऑनलाइन मैच, ये OTT ऐप करेंगे काम – भारत संपर्क

0
India vs Pak Match: ऐसे फ्री में देखें ऑनलाइन मैच, ये OTT ऐप करेंगे काम – भारत संपर्क
India vs Pak Match: ऐसे फ्री में देखें ऑनलाइन मैच, ये OTT ऐप करेंगे काम

भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट मैच

India vs Pak Match: भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का क्रेज देखते ही बनता है. पाकिस्तान की आतंकी हरकतों के बाद भारत सरकार ने भारत-पाक की किसी भी सीरीज के आयोजन पर रोक लगाई हुई है. ऐसे में ये दोनों टीम अब केवल ICC टूर्नामेंट में ही आमने सामने होती है. इस वजह से भी दोनों देशों के दर्शकों के बीच भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर क्रेज रहता है.

अगर आप फ्री में भारत-पाक क्रिकेट में ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो इसके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं. दरअसल भारत-पाक क्रिकेट मैच के टीवी पर प्रसारण के अधिकार स्पोर्ट्स 18 के पास हैं, जो कि एक पेड चैनल है. अगर आपके प्लान में ये चैनल नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप Jio Hotstar पर इस मैच को फ्री में देख सकते हैं.

Jio Hotstar ऐसे देखें फ्री में मैच

BCCI ने ऑनलाइन क्रिकेट मैच के प्रसारण के अधिकार जियो दिए हुए हैं और हाल ही में जियो ने Hotstar को खरीदकर इसका नाम बदलकर Jio Hotstar कर दिया है. ऐसे में जियो का सिम यूज करने वाले यूजर्स जियो हॉटस्टार पर फ्री में भारत-पाकिस्तान का मैच आसानी से देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान

Jio 899 प्रीपेड प्लान में डेटा, वॉइस कॉलिंग के साथ 90 दिनों के लिए फ्री JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान दिया जाता है. यह प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है. यूजर्स को कॉलिंग की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें अनलिमिटेड प्लान दिया जाता है. साथ ही रोजाना 2GB डेटा भी मिलता है. वहीं, JioHotstar का मोबाइल सब्क्रिप्शन प्लान 149 रुपये में आता है. यह प्लान तीन माह के लिए आता है.

कब, कहां और कितने बजे हैं मैच

23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच होगा. ये मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा और इस मैच के लिए भारतीय समय के अनुसार 2 बजे टॉस होगा और 2.30 बजे से दोनों टीम मैच खेलने के लिए स्टेडियम में उतर जाएगी. अगर आप भी भारतीय क्रिकेट टीम के फैन हैं तो अपनी टीम को चीयर करने से न चूकें.

यह भी पढ़ें-अब कभी नहीं खरीद पाएंगे Apple के ये फोन, कंपनी ने किया डिस्कंटीन्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*भाजपा ने जारी की पर्यवेक्षको की सूची: नगरपालिका परिषद में उपाध्यक्ष का…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनावों में बड़ा विवाद, सराफा…- भारत संपर्क| किसी ने 23, तो किसी ने 26 किलो… वो एक्टर्स, जिन्होंने फिल्म के लिए वजन घटाकर… – भारत संपर्क| REET 2025: कब है राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, एग्जाम हॉल में क्या ले जा सकते…| वाह रे चीन! जिस जगह पर मोहित थे सैलानी, उसकी सच्चाई में था सिर्फ चाइना का फायदा