जमीनी विवाद में थर्रा उठा खगड़िया, एक ही परिवार के चार लोगों पर चली गोली,…
खगड़िया में चार लोगों को मारी गोली
Image Credit source: tv9 भारतवर्ष
बिहार के खगड़िया में एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मारने का मामला सामने आया है. यहां भूमि विवाद को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से एक परिवार के चार लोगों को गोली लगी है. गोली लगने के बाद दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना जिले के परबता थाना क्षेत्र के अगुवानी गांव की है. घटना के बाद मौके पर हड़कप मच गया है. यहां दिन दहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यहां दो पक्षों के बीच जमीन विवाद था. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के उपर केस दर्ज करा दिया. इसी मुकदमे को वापस लेने को लेकर हुए विवाद के बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें
चार लोगों को लगी है गोली
गोलीबारी में चार लोगों को गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दो लोगों की हालत नाजुक होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.