53 दिन में ही टूट गया 2024 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, चीन की इस एनिमेटेड फिल्म ने रच… – भारत संपर्क

0
53 दिन में ही टूट गया 2024 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, चीन की इस एनिमेटेड फिल्म ने रच… – भारत संपर्क
53 दिन में ही टूट गया 2024 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, चीन की इस एनिमेटेड फिल्म ने रच दिया इतिहास

हॉलीवुड फिल्म का धमाल

साल 2024 में कई सारी फिल्में रिलीज हुईं. लेकिन इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी थीं जिन्होंने काफी तगड़ा कलेक्शन किया. मगर दुनियाभर की सभी मूवीज को पीछे छोड़ दिया. ये एक एनिमेटेड फिल्म थी और इसका नाम था इनसाइड आउट 2. अब इस फिल्म का रिकॉर्ड भी 2025 की शुरुआत में ही टूट गया है. ताज्जुब की बात तो ये है कि फिल्म का ये साल 2024 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड जिस फिल्म ने चकनाचूर किया है वो फिल्म भी एक एनिमेटेड फिल्म ही है.

साथ ही एक क्वाइंसिडेंस तो ये भी है कि इनसाइड आउट के सीक्वल ने 2024 में कमाल रचा था वहीं चीन की जिस फिल्म ने इनसाइड आउट का रिकॉर्ड तोड़ा उसका भी ये सीक्वल ही है. हम बात कर रहे हैं चीन की फिल्म ‘ने झा 2’ की. आइये जानते हैं कि ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में अब तक क्या कमाल दिखा चुकी है.

Ne Zha 2 ने कितने कमाए?

साल 2024 में इनसाइड आउट 2 फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने सभी को खूब इंप्रेस किया था और फिल्म ने भारत में भी काफी अच्छी कमाई की थी. इस एनिमेटेड फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था. लेकिन अब इस फिल्म को चाइनीज फिल्म ने झा 2 ने पछाड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 1,47,30,37,25,000(14 हजार 730 करोड़ 37 लाख 25 हजार) रुपये कमा लिए हैं.

ये भी पढ़ें- Yash ने शुरू की 835 करोड़ी रामायण की शूटिंग, रावण बनकर Ranbir Kapoor को ललकारेंगे साउथ स्टार

ये अपने आप में बहुत बड़ी रकम है. खास बात तो ये है कि अभी भी ये फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए तो अभी एक महीना भी नहीं हुआ है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि भविष्य के लिए ये फिल्म कैसी मिसाल पेश करती है. जो भी हो इस फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है जिससे पार पाना हर किसी के बस की बात नहीं होगी. इससे पहले चीन की कई सारी एनिमेटेड फिल्म मिलकर भी इस कलेक्शन के आस-पास नहीं पहुंच सकी थी. लेकिन अब 2025 में इस फिल्म ने ये कमाल कर दिया है और 53 दिन में ही साल 2024 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान: चकवाल में दर्दनाक हादसा, खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत, 30 घायल – भारत संपर्क| 5 इंसानों को बनाया था शिकार… आखिरकार पीलीभीत में पकड़ी गई आदमखोर बाघिन, प… – भारत संपर्क| बिहार में SIR के फाइनल आंकड़े जारी, टोटल 7.24 करोड़ मतदाता, 65 लाख नाम हटाए…| Bank Holidays: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में बिल्हा की…- भारत संपर्क