अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे! iPhone 16e को करना होगा प्रीमियम एंड्रॉयड फोन से… – भारत संपर्क

0
अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे! iPhone 16e को करना होगा प्रीमियम एंड्रॉयड फोन से… – भारत संपर्क

Apple ने हाल ही में iPhone 16e लॉन्च किया है, जिसे लेटेस्ट iPhone सीरीज का सबसे ‘किफायती’ विकल्प बताया जा रहा है, लेकिन क्या यह सच में प्रीमियम Android फोन्स को टक्कर दे सकता है? OnePlus, iQOO और Realme जैसे ब्रांड्स के मुकाबले, iPhone 16e का यह सफर आसान नहीं होने वाला.

iPhone 16e: फीचर्स और कीमत

iPhone 16e का 128GB वेरिएंट 59,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर आता है. इसमें 6.1-इंच LCD डिस्प्ले (60Hz रिफ्रेश रेट) और 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है. Apple ने इसमें A18 चिपसेट दिया है, लेकिन यह iPhone 16 और 16 Plus की तुलना में कमजोर GPU के साथ आता है. कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसमें 48MP का सिंगल रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Android फ्लैगशिप से मुकाबला कितना मुश्किल?

अगर इस प्राइस रेंज में Android फोन्स देखें, तो OnePlus 12, iQOO 12, और Samsung Galaxy S23 FE जैसे मॉडल्स बेहतर फीचर्स के साथ आते हैं. इनमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप, 100W तक फास्ट चार्जिंग और 6,000mAh तक की बैटरी मिलती है. यह सब iPhone 16e के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प बनते हैं.

ये भी पढ़ें

क्या Apple का ब्रांड नेम ही काफी होगा?

Apple का iOS और ब्रांड वैल्यू कई यूज़र्स को आकर्षित करता है, लेकिन भारतीय मार्केट में कीमत बहुत मायने रखती है. अगर कोई ग्राहक EMI पर फोन खरीदने का सोच रहा है, तो वह थोड़ा ज्यादा खर्च करके iPhone 16 या iPhone 15 लेना ज्यादा पसंद करेगा, क्योंकि इन मॉडल्स में बेहतर डिस्प्ले और कैमरा सेटअप मिलता है.

iPhone 16e एक बजट iPhone के तौर पर देखा जा सकता है, लेकिन यह प्रीमियम Android फोन्स को टक्कर देने में कमजोर पड़ता है. अगर Apple इस डिवाइस को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा आकर्षक बनाना चाहता है, तो इसकी कीमत 50,000 से कम होनी चाहिए. अन्यथा, यह मॉडल सिर्फ उन्हीं यूज़र्स को लुभाएगा, जो किसी भी हाल में iOS ही चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-Whisky नहीं ये है Google Whisk AI, कब एंट्री लेगा भारत में?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मई और नवंबर में विवाह के सर्वाधिक शुभ मुहूर्त- भारत संपर्क| शिखर धवन फिर इस खूबसूरत लड़की के साथ आए नजर, क्या कर रहे हैं डेट? – भारत संपर्क| *भाजपा ने जारी की पर्यवेक्षको की सूची: नगरपालिका परिषद में उपाध्यक्ष का…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनावों में बड़ा विवाद, सराफा…- भारत संपर्क| किसी ने 23, तो किसी ने 26 किलो… वो एक्टर्स, जिन्होंने फिल्म के लिए वजन घटाकर… – भारत संपर्क