मई और नवंबर में विवाह के सर्वाधिक शुभ मुहूर्त- भारत संपर्क

0

मई और नवंबर में विवाह के सर्वाधिक शुभ मुहूर्त

 

कोरबा। खरमास के कारण 2024 में 15 दिसंबर से विवाह मुहूर्त पर ब्रेक लग गया था। नए साल 2025 में शादी के मुहूर्त 16 जनवरी से शुरू हो चुके हैं। इस वर्ष अलग अलग महीनों में 75 विवाह के मुहूर्त बहुत हैं। इस वर्ष के दो माह बीतने को हैं। सबसे ज्यादा 15-15 मुहूर्त मई और नवंबर माह में हैं। दिसंबर में विवाह मुहूर्त सबसे कम 3 दिन रहेंगे। अगले मार्च माह में होलाष्टक के कारण सात दिनों तक मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे। इसलिए इस माह में केवल 5 मुहूर्त हैं। देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान श्रीहरि चार माह विश्राम करते हैं, इस वजह से इस अवधि में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। इस वर्ष देवशयनी एकादशी जुलाई माह में पड़ेगी इसलिए जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह में विवाह के कोई मुहूर्त नहीं हैं।
बॉक्स
इन महीनों में है मुहूर्त
मार्च- 5 दिन, तारीख- 1, 2, 6, 7, 12 अप्रैल- 9 दिन, तारीख- 14, 16, 18, 19, 20, 21, 23, 29, 30 मई- 15 दिन, तारीख- 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27,28 जून- 5 दिन, तारीख- 2, 4, 5, 7, 8 नवंबर- 14 दिन, तारीख- 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30 दिसंबर- 3 दिन, तारीख- 4, 5 और 6।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एजुकेशन सिस्टम के लिए दुश्मन देश की मदद, नॉर्थ कोरिया की यूनिवर्सिटी में ये क्या…| बदलते मौसम में सर्दी-खांसी से हैं परेशान, ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे जल्दी आराम| पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने किस पर लगाए गंभीर आरोप? भारत से मैच क… – भारत संपर्क| ट्रेन की चपेट में आ जाती ये एक्ट्रेस, असली हीरो बन सलमान खान ने बचाई थी जान – भारत संपर्क| 15 घंटे लाइन में खड़े होने पर मिलेंगे दर्शन… विश्वनाथ मंदिर में उमड़ी भीड… – भारत संपर्क