मुलायम सिंह पर ब्रजेश पाठक ने ऐसा क्या बोला कि सपाई हुए आगबबूला, सदन में कर… – भारत संपर्क

0
मुलायम सिंह पर ब्रजेश पाठक ने ऐसा क्या बोला कि सपाई हुए आगबबूला, सदन में कर… – भारत संपर्क

ब्रजेश पाठक
यूपी विधानसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुलायम सिंह पर एक ऐसी टिप्पणी की जिस पर सपा विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया. पाठक के बयान पर सपा वाले आगबबूला हो गए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय खड़े हो गए. स्पीकर सतीश महाना ने किसी तरह मामले को शांत कराने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हर बात को निगेटिव मत लीजिए.
वहीं, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कहा कि सदन में किसी का नाम नहीं लिया गया. मुलायम सिंह सबके आदरणीय नेता हैं. किसी का नाम नहीं लिया गया है. सदन में नेताजी पर की गई टिप्पणी पर सपा विधायकों ने ब्रजेश पाठक का इस्तीफा मांगा.

#WATCH | Lucknow: Samajwadi Party MLAs protest inside Uttar Pradesh Assembly over the statement of Deputy CM Brajesh Pathak
Deputy CM Brajesh Pathak says, “…You (SP leaders) follow what Netaji (Mulayam Singh Yadav) says. You follow this, right? Will you also agree with his pic.twitter.com/gq5SEndah9
— ANI (@ANI) February 24, 2025

ब्रजेश पाठक ने ऐसा क्या कहा?
यूपी विधानसभा में सपा विधायक समरपाल सिंह के एक सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूछा नेताजी (मुलायम सिंह) का सम्मान तो बहुत किया. सपा वाले नेताजी की हर बात मानते है. क्या वह बात भी मानेंगे कि लड़कों से गलती हो जाती है? पाठक के इसी बयान के बाद सपा के विधायक सदन में जोरदार हंगामा करने लगे. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय मंत्री जी ने जानबूझकर ऐसा बोला कि विवाद हो जाए.
ब्रजेश पाठक के खिलाफ नारेबाजी
ब्रजेश पाठक के खिलाफ नारेबाजी होने लगी. सपा विधायक कहने लगे ‘नेता जी का ये अपमान नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे’. इसके बाद बीजेपी के सदस्य भी खड़े हो गए. विधानसभा अध्यक्ष ने सपा सदस्यों को बाहर जाने को कह दिया. सपा विधायक सदन में धरने पर बैठ गए.
सतीश महाना गुस्से से लाल हो गए. कुर्सी छोड़ उन्होंने कहा कि ये नहीं चलेगा. सतीश महाना ने सपाइयों से पूछा बताइए क्या अपमान किया है, मैं माफी मंगवाऊंगा. सदन में जबरदस्त हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन 11 खिलाड़ियों को जलील करने से पहले…एक्टर का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान की हार… – भारत संपर्क| 50 करोड़ नहीं इतने लोगों ने देखा IND vs PAK मैच, टूटे सारे रिकॉर्ड – भारत संपर्क| एनटीए ने CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए लॉन्च की वेबसाइट, अब यहां करना होगा…| 49 साल की शिल्पा शेट्टी खुद को इस एक्सरसाइज के जरिए रखती है फिट, जानिए इसके बारे…| *जशपुर जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा, सीएम विष्णुदेव साय के विकास को जनता…- भारत संपर्क