मुंगेली में सहायक उप निरीक्षक और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते…- भारत संपर्क

0

मुंगेली में सहायक उप निरीक्षक और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते रंगे हाथ एसीबी ने पकड़ा

कोरबा। जिला मुंगेली निवासी देवेंद्र बर्मन द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की गई थी कि उसके विरुद्ध थाना लालपुर जिला मुंगेली में अपराध क्रमांक 174/24 दर्ज है। उक्त मामले में बड़ी धारा जुड़ने से बचाने के लिए थाने के सहायक उप निरीक्षक राजाराम साहू द्वारा 15000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। वही शिकायत का सत्यापन कराए जाने के दौरान आरोपी द्वारा 5000 रुपए प्रार्थी से प्राप्त कर लिया गया तथा शेष 10000 रुपए लेने हेतु सहमति दी गई। जिसके आधार पर कार्यवाही की योजना बनाकर एसीबी की टीम द्वारा 24 फरवरी 2025 को आरोपी राजाराम साहू को रिश्वती रकम 10000 रुपए देने के लिए प्रार्थी को रिश्वती रकम सहित भेजा गया था। जो प्रार्थी द्वारा आरोपी से बात करने पर उसके द्वारा पैसे को नजदीक में मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले प्रेमसागर जांगड़े को देने को कहा गया,जिस पर प्रार्थी द्वारा प्रेमसागर जांगड़े को रिश्वती रकम दिए जाने पर पहले से घेराबंदी में लगी हुई एसीबी की टीम ने राजाराम साहू और जांगड़े को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। वही आरोपी के विरुद्ध एसीबी के द्वारा धारा 7 ,12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। वही कुछ दिनों पूर्व ही मुंगेली में शिक्षा विभाग के दो और राजस्व विभाग के दो अधिकारियों को विभिन्न काम के एवज में बड़ी राशि रिश्वत में लेते हुए पकड़ा गया है। वही एसीबी की सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहने की बात कही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज के दिन ही क्रिकेट ने खोया था महान बल्लेबाज, जानिए क्या है 25 फरवरी का इतिहास| WPL 2025: एलिस पेरी ने 835 रन ठोक रचा इतिहास, बना डाला ये तूफानी रिकॉर्ड – भारत संपर्क| हाइपर इमोशनल हो जाता हूं… पहली बार स्टेज पर मेरे ढोलना गाते वक्त रो पड़े सोनू… – भारत संपर्क| बंदे ने जैकपॉट में जीती 2 करोड़ की कार, जैसे ही जश्न मनाने के लिए बढ़ाया हाथ, किस्मत…| सहारनपुर में लड़की की संदिग्ध मौत पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जांच के ल… – भारत संपर्क