WPL के इतिहास का पहला सुपर ओवर, यूपी-RCB मैच में रोमांच की सारी हदें हुईं प… – भारत संपर्क

0
WPL के इतिहास का पहला सुपर ओवर, यूपी-RCB मैच में रोमांच की सारी हदें हुईं प… – भारत संपर्क

WPL के इतिहास का पहला सुपर ओवर. (फोटो- Pti)
महिला प्रीमियर लीग का 9वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांट की टक्कर देखने को मिली. 20-20 ओवर के मुकाबले के बाद भी कोई विजेता नहीं मिल सका, जिसके चलते दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया. बता दें, ये महिला प्रीमियर लीग के इतिहास का पहला सुपर ओवर था.
40 ओवर के बाद भी नहीं मिला विजेता
यूपी वॉरियर्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एलिस पेरी ने एक कमाल की पारी खेली, जिसके चलते आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. इस दौरान एलिस पेरी ने 56 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा डैनी वायट ने भी 57 रनों का योगदान दिया. पैरी ने डैनी वायट के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी की.
दूसरी ओर यूपी वॉरियर्स भी 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. इस दौरान श्वेता सहरावत ने 31 रन, दीप्ति शर्मा ने 25 रन और सोफी एक्लेस्टन ने नाबाद 33 रन बनाए. बता दें, यूपी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी. ये ओवर रेणुका सिंह ने फेंका. इस ओवर में सोफी एक्लेस्टन ने 2 छक्के और 1 चौका लगाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. लेकिन आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी और क्रांति गौड़ स्ट्राइक थीं. वह इस गेंद को मिस कर बैठीं और सोफी एक्लेस्टन रन आउट हो गईं, जिसके चलते मुकाबला टाई हो गया.
सुपर ओवर में RCB को मिला 9 रनों का टारगेट
सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. हालांकि वह 6 गेंदों पर 8 रन ही बना सकी. ऐसे में आरसीबी को जीत के लिए 9 रनों का टारगेट मिला. लेकिन सोफी एक्लेस्टन ने इस बार गेंदबाजी में कमाल किया और आरसीबी से जीत छीन ली. सोफी एक्लेस्टन ने इस ओवर में सिर्फ 4 रन ही खर्च किए, जिसके चलते यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 रनों से हरा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 2027 तक 5 लाख हितग्राहियों…- भारत संपर्क