एंटी करप्शन ब्यूरो की लगातार कार्यवाही हड़कंप,अब नाप तौल…- भारत संपर्क

0

एंटी करप्शन ब्यूरो की लगातार कार्यवाही हड़कंप,अब नाप तौल निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े

कोरबा। रायगढ़ जिले अंतर्गत घरघोड़ा के एक पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में यह शिकायत की गई थी कि उसके पेट्रोल पंप में नोजल स्टैंपिंग का कार्य करने के एवज में रायगढ़ में पदस्थ नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा के द्वारा 20000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। वही शिकायत का सत्यापन कराए जाने के दौरान आरोपिया द्वारा 10000 रुपए प्रार्थी से प्राप्त कर लिया गया तथा शेष 8000 रुपए लेने हेतु सहमति दी गई थी,जिसके आधार पर कार्यवाही की योजना बनाई और एसीबी बिलासपुर की टीम द्वारा 24 फरवरी 2025 को आरोपिया ओलिभा किस्पोट्टा को रिश्वती रकम 8000 रुपया देने हेतु प्रार्थी को रिश्वत के रकम सहित भेजा गया था। जो कि प्रार्थी द्वारा आरोपिया को रायगढ़ स्थित नापतौल विभाग के कार्यालय में रिश्वत रकम देने से पहले घेराबंदी में लगी हुई थी । वही एसीबी बिलासपुर की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपिया के विरुद्ध एसीबी के द्वारा धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। वही कुछ समय पूर्व ही धर्मजयगढ़ में डिप्टी रेंजर मिलन भगत को किरोड़ीमल नगर में सीएमओ रामायण पांडेय को ,ग्राम खम्हार तहसील खरसिया क्षेत्र में उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एक लिपिक को,तथा खरसिया में रेंजर वस्त्रकार को विभिन्न काम के एवज में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। एसीबी की रायगढ़ जिले में लगातार धमक और लगातार कार्यवाही से भ्रष्टाचार से पीड़ित लोग राहत महसूस कर रहे हैं।आज की कार्यवाही में भी एसीबी की कार्यवाही की लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना की। वही एसीबी की सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई निरंतर आगे भी जारी रहने की बात कही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Summer Skin Care: गर्मियों में फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?| आज के दिन ही क्रिकेट ने खोया था महान बल्लेबाज, जानिए क्या है 25 फरवरी का इतिहास| WPL 2025: एलिस पेरी ने 835 रन ठोक रचा इतिहास, बना डाला ये तूफानी रिकॉर्ड – भारत संपर्क| हाइपर इमोशनल हो जाता हूं… पहली बार स्टेज पर मेरे ढोलना गाते वक्त रो पड़े सोनू… – भारत संपर्क| बंदे ने जैकपॉट में जीती 2 करोड़ की कार, जैसे ही जश्न मनाने के लिए बढ़ाया हाथ, किस्मत…