एमपी में नाश्ता, बिहार में लंच और असम में डिनर… पीएम मोदी के 3 दौरों की…

0
एमपी में नाश्ता, बिहार में लंच और असम में डिनर… पीएम मोदी के 3 दौरों की…
एमपी में नाश्ता, बिहार में लंच और असम में डिनर... पीएम मोदी के 3 दौरों की खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश, बिहार और असम का दौरा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन मोड में काम करना किसी से छिपा नहीं है. एक बार फिर इसकी तस्वीर देखने को मिली है. पीएम ने सोमवार को एक ही दिन में 3 प्रदेशों का दौरा किया. सबसे पहले पीएम मोदी मध्य प्रदेश पहुंचे. यहां उन्होंने वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (जीआईएस) 2025 का उद्घाटन किया. मध्य प्रदेश के बाद वो बिहार फिर असम पहुंचे. पीएम ने मध्य प्रदेश में नाश्ता, बिहार में लंच और असम में डिनर किया. आइए जानते हैं पीएम के तीनों दौरों की खास बातें और बयानों के बारे में.

मध्य प्रदेश में जीआईएस-2025 के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, बीते 2 दशकों में मध्य प्रदेश ने ट्रांसफॉर्मेशन का नया दौर देखा है. बीते 2 दशक में मध्य प्रदेश के लोगों के सपोर्ट से यहां की भाजपा सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया है. दो दशक पहले तक लोग मध्य प्रदेश में निवेश करने से डरते थे. आज एमपी निवेश के लिए देश के टॉप राज्यों में शामिल हो गया है.

करोड़ों नौकरियां क्रिएट करने वाले हैं ये सेक्टर

पीएम मोदी ने कहा, देश के विकसित भविष्य में तीन सेक्टर्स की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है. ये तीनों सेक्टर करोड़ों नई नौकरियां क्रिएट करने वाले हैं. ये सेक्टर हैं टेक्सटाइल, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी. पीएम ने कहा कि भारत का टेक्सटाइल सेक्टर करोड़ों लोगों को रोजगार देता है. भारत के पास टेक्सटाइल से जुड़ी एक पूरी परंपरा भी है. मध्य प्रदेश तो एक प्रकार से भारत की कॉटन कैपिटल है.

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री ने करीब 40 विधायकों से वन टू वन चर्चा की. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर का दबाव ना बनाएं. जिस अधिकारी से पट नहीं रही है, उस अधिकारी के ट्रांसफर की सिफारिश मुख्यमंत्री से ना करें बल्कि उन अधिकारियों से तालमेल बैठाकर काम करें. लोगों के बीच जाएं. विधायक बनने के पहले जैसे थे, वैसे ही लोगों से व्यवहार करें. काम के लिए मुख्यमंत्री के यहां चक्कर ना काटें. खुद उस लायक बनें, जिससे मुख्यमंत्री विधायकों के क्षेत्र का विकास तेजी से करें.

बिहार में क्या बोले पीएम मोदी?

मध्य प्रदेश के बाद बिहार पहुंचे पीएम मोदी ने किसान सम्मान समारोह को संबोधित किया. साथ ही किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की और कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा, जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो स्थितियां नहीं बदल सकते… भागलपुर में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, किसान को खेती के लिए अच्छे बीज चाहिए, पर्याप्त और सस्ती खाद चाहिए, सिंचाई की सुविधा चाहिए, पशुओं का बीमारी से बचाव चाहिए और आपदा के समय नुकसान से सुरक्षा चाहिए. पहले इन सभी पहलुओं को लेकर किसान संकट से घिरा रहता था. एनडीए सरकार ने इन स्थितियों को बदला है.

उत्साह, उल्लास और उमंग से गूंज रहा स्टेडियम

बिहार के बाद पीएम मोदी असम पहुंचे. यहां गुवाहाटी में झुमोइर बिनंदिनी कार्यक्रम में भाग लिया. पीएम ने कहा, असम में आज यहां अद्भुत माहौल है. ऊर्जा से भरा हुआ माहौल है. उत्साह, उल्लास और उमंग से ये पूरा स्टेडियम गूंज रहा है. इस जबरदस्त तैयारी में चाय बगानों की सुगंध भी है और उनकी सुंदरता भी है. चाय की खुशबू एक चाय वाले से ज्यादा कौन जानेगा.

ये भी पढ़ें- चाय की खुशबू को एक चाय वाले से ज्यादा कौन जानेगा… असम में बोले पीएम मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Summer Skin Care: गर्मियों में फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?| आज के दिन ही क्रिकेट ने खोया था महान बल्लेबाज, जानिए क्या है 25 फरवरी का इतिहास| WPL 2025: एलिस पेरी ने 835 रन ठोक रचा इतिहास, बना डाला ये तूफानी रिकॉर्ड – भारत संपर्क| हाइपर इमोशनल हो जाता हूं… पहली बार स्टेज पर मेरे ढोलना गाते वक्त रो पड़े सोनू… – भारत संपर्क