अवैध कफ सिरप तस्करी पर सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी…- भारत संपर्क

0
अवैध कफ सिरप तस्करी पर सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी…- भारत संपर्क

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। सकरी पुलिस ने नशीली कफ सिरप की अवैध तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 120 बोतल वनरेक्स कफ सिरप और एक कार जब्त की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

गुप्त सूचना पर सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई

24 फरवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति इलाहाबाद से रायपुर की ओर स्विफ्ट डिजायर कार (MH 12 KN 4428) से अवैध नशीली कफ सिरप लेकर जा रहा है। सूचना पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से) ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर ग्राम पाड़ कृष्ना ढाबा के पास वाहन को रोककर तलाशी ली। कार में रखे कार्टून से 120 बोतल नशीली कफ सिरप (कीमत ₹23,400) बरामद हुई

आरोपी गिरफ्तार, वाहन भी जब्त

पुलिस ने आरोपी मिथिलेश तिवारी (उम्र 46 वर्ष, निवासी हीरापुर, थाना कबीर नगर, रायपुर) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में उसने नशीली कफ सिरप के अवैध परिवहन की बात कबूल की।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार (कीमत ₹6 लाख) को भी जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।


Post Views: 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैसा होगा नया देश फ़िलिस्तीन, क्या दो-राज्य समाधान ही है आखिरी विकल्प? – भारत संपर्क| कर्बला क्षेत्र में जवाली नाले में मिली अज्ञात व्यक्ति की…- भारत संपर्क| वो भारतीय सब्जियां जिन्हें घर पर आसानी से उगाया जा सकता है, नहीं आएगा| बिना नंबर की तेज रफ्तार निगम वाहन ने मारी स्कूटी को टक्कर,…- भारत संपर्क| *सावन के तीसरे सोमवार को ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी…- भारत संपर्क