हाइपर इमोशनल हो जाता हूं… पहली बार स्टेज पर मेरे ढोलना गाते वक्त रो पड़े सोनू… – भारत संपर्क

0
हाइपर इमोशनल हो जाता हूं… पहली बार स्टेज पर मेरे ढोलना गाते वक्त रो पड़े सोनू… – भारत संपर्क
हाइपर इमोशनल हो जाता हूं... पहली बार स्टेज पर मेरे ढोलना गाते वक्त रो पड़े सोनू निगम, फैंस से मांगी माफी

क्यों रोने लगे सोनू निगम?

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम ने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने गाए हैं. वे मौजूदा समय में ऐसे चुनिंदा सिंगर्स में से एक हैं जिनका नाम रफी और किशोर कुमार जैसे गायकों के साथ लिया जाता है. साल 2024 में सोनू निगम ने कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 का टाइटल सॉन्ग गाया था. मेरे ढोलना 3.0 गाने को सोनू निगम ने शानदार तरीके से गाया था. फैंस ने भी इस गाने से रिलेट किया. अब जब पहली बार सोनू निगम ने बेंगलुरु में मेरे ढोलना सॉन्ग स्टेज पर गाया तो वे भी फैंस संग अपने इमोशन्स रोक नहीं सके और रोने लगे. ऐसे में अब सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है और फैंस से माफी मांगी है.

सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और इस बारे में बताया है. उन्होंने कहा- कुछ ऐसा माहौल बनता है कि लोग भी उससे कनेक्ट हो जाते हैं. आज पहली बार स्टेज पर मेरे ढोलना गाया और जो माहौल बना कि मैं इमोशनल हो गया. रोना आ रहा था. लेकिन सोचा कि ले लेता हूं चांस. और गा ही नहीं पा रहा था. इतना रोया हूं स्टेज पर कभी. मेरा बस चलता तो मैं गाना रोक देता बीच में लेकिन ऐसा करता तो ऑडियंस सोचती कि मन से नहीं गाया.

जनता से मांगी माफी

वीडियो में सोनू निगम ने सपोर्ट के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया. इसी के साथ उन्होंने जनता से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि वे भी एक इंसान हैं और कभी-कभी इमोशनल हो जाते हैं. मेरे ढोलना गाने की बात करें तो ये फिल्म साल 2024 में सिनेमाघरों में आई थी. फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे. इसके अलावा इसमें माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी जैसी एक्ट्रेस ने काम किया था.

ये भी पढ़ें- इन 11 खिलाड़ियों को जलील करने से पहलेएक्टर का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान की हार पर कही ये बात

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. सिंगर ने इस दौरान ये भी बताया कि अपने अब तक के करियर में जिन दो गानों को गाते हुए वे इमोशनल हुए हैं उसमें पहला गाना अग्निपथ का अभी मुझमें कहीं है. वहीं दूसरा गाना भूल भुलैया 3 में मेरे ढोलना है जिसे गाने के बाद सिंगर स्टेज पर इमोशनल हुए और रोते नजर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Summer Skin Care: गर्मियों में फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?| आज के दिन ही क्रिकेट ने खोया था महान बल्लेबाज, जानिए क्या है 25 फरवरी का इतिहास| WPL 2025: एलिस पेरी ने 835 रन ठोक रचा इतिहास, बना डाला ये तूफानी रिकॉर्ड – भारत संपर्क| हाइपर इमोशनल हो जाता हूं… पहली बार स्टेज पर मेरे ढोलना गाते वक्त रो पड़े सोनू… – भारत संपर्क