आज के दिन ही क्रिकेट ने खोया था महान बल्लेबाज, जानिए क्या है 25 फरवरी का इतिहास

0
आज के दिन ही क्रिकेट ने खोया था महान बल्लेबाज, जानिए क्या है 25 फरवरी का इतिहास
आज के दिन ही क्रिकेट ने खोया था महान बल्लेबाज, जानिए क्या है 25 फरवरी का इतिहास

25 फरवरी आज का इतिहास.

क्रिकेट में जब भी सर्वकालिक महान बल्लेबाज की चर्चा होती है, तो सबसे पहले एक नाम जो जुबां पर आता है वह है डॉनब्रेडमैन का, जिन्होंने न सिर्फ बल्लेबाजी में नए कीर्तिमान स्थापित किए, बल्कि एक ऐसी लकीर खींच गए, जिसे पाने में आज भी बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं. इसके बावजूद तमाम ऐसे कीर्तिमान में है जिन तक आज भी कोई पहुंच नहीं पाया. ऐसे ही महानतम बल्लेबाज को दुनिया ने आज के दिन ही खोया था.

25 फरवरी 2001 में सर डॉन का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उन्होंने 99. 64 के औसत से 6996 रन बनाए थे. दुनिया में कई बल्लेबाज ऐसे हैं जो उनसे ज्यादा रन बना चुके हैं, लेकिन आज तक उनके औसत तक कोई नहीं पहुंच पाया. इसके अलावा आज के दिन ही 2020 में मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक का निधन हो गया था. जिन्होंने तकरीबन तीन दशक तक देश पर शासन किया था. 2011 में उन्हें देश भर में हुए बड़े प्रदर्शनों की वजह से पद छोड़ना पड़ा था.

आज के दिन की ऐतिहासिक घटनाएं

  • 1570: इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ 1 को पोप पायस ने रोमन कैथोलिक चर्च से बहिष्कृत कर दिया था.
  • 1586: अकबर के दरबार के प्रसिद्ध नवरत्नों में से एक राजा बीरबल की मृत्यु.
  • 1836: सैमुअल कोल्ट एक अमेरिकी आविष्कारक ने पहली रिवॉल्वर का पेटेंट कराया था.
  • 1956: सोवियत नेता निकिता ख्रुश्चेव ने अपने ऐतिहासिक भाषण में जोसेफ स्टालिन की निंदा की और उन्हें एक क्रूर तानाशाह बताया था.
  • 1964: महान मुक्केबाज मोहम्मद अली (तत्कालीन कैसियस क्ले) ने सोनी लिस्टन को सातवें राउंड में हराकर विश्व हैवीवेट खिताब जीता था.
  • 1986: फिलीपींस के तानाशाह राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस सत्ता छोड़कर अमेरिका भागे, कोराजोन अकीनो बनीं नई राष्ट्रपति.
  • 1988: भारत ने अपनी पहली स्वदेशी सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल ‘पृथ्वी’ का सफल परीक्षण किया.
  • 1995: असम में ट्रेन में हुए दो बम धमाकों में 22 सैनिक और 5 नागरिक मारे गए थे.
  • 2022: इंडोनेशिया के सुमात्रा में 6.2 तीव्रता का भूकंप, जिसमें सात लोगों की मौत और कई घायल हुए थे.

महत्वपूर्ण निधन

  • 1899: रॉयटर्स समाचार एजेंसी की स्थापना करने वाले पॉल रॉयटर का निधन हो गया था.
  • 2001: क्रिकेट के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन का निधन.
  • 2020: मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक का निधन.

आज के दिन जन्मे व्यक्ति

  • 1884: आज के दिन ही भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता रविशंकर व्यास का जन्म हुआ था.
  • 1917: अंग्रेजी लेखक और संगीतकार एंथनी बर्गेस का जन्म हुआ था.
  • 1943: जॉर्ज हैरिसन जो एक गायक और गीतकार थे
  • 1948 : भारतीय अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा का जन्म
  • 1981: भारतीय अभिनेता शाहिद कपूर का जन्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पार्षद अजय मिश्रा और पूर्व पार्षद सीताराम के बीच विवाद, थाने में एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा…- भारत संपर्क| सैमसंग ने Perplexity और OpenAI से मिलाया हाथ, Google Gemini को देगा टक्कर! – भारत संपर्क| Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क