‘गोपी बहू की मां निकली ये तो’, महाकुंभ में ‘ऑनलाइन डुबकी’ का ये VIDEO देखा क्या?

0
‘गोपी बहू की मां निकली ये तो’, महाकुंभ में ‘ऑनलाइन डुबकी’ का ये VIDEO देखा क्या?
'गोपी बहू की मां निकली ये तो', महाकुंभ में 'ऑनलाइन डुबकी' का ये VIDEO देखा क्या?

महिला ने वीडियो कॉल के समय फोन को पानी में डुबो दियाImage Credit source: X/@swatic12

26 फरवरी यानि बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, और इसी दिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले का समापन भी हो जाएगा. ऐसे में श्रद्धालुओं के बीच त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने की होड़ मची हुई है. वहीं, जो लोग किसी कारणवश संगम स्नान के लिए नहीं जा पाए, वो वहां से आए जल को खुद पर छिड़ककर संतुष्टि कर रहे हैं. लेकिन इस बीच महाकुंभ पहुंची एक महिला ने पवित्र डुबकी लगाते समय कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. नेटिजन्स मामले पर मौज लेते हुए कह रहे हैं कि ये तो गोपी बहू की मां निकली.

वायरल हो रहे वीडियो में महिला को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते समय अपने फोन को भी डुबोते हुए दिखाया गया है. वीडियो में आप देखेंगे कि जब महिला त्रिवेणी संगम में अपना फोन डुबो रही थी, तब कथित तौर पर उसका पति वीडियो कॉल पर था. फोन को किसी तरह के नुकसान की चिंता किए बिना महिला ने पति को भी डिजिटल डुबकी लगवाई.

ट्विटर (अब एक्स) पर स्वाति चौहान नाम की एक यूजर ने वीडियो शेयर कर इसे एक लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘गोपी बहू’ की याद दिलाते हुए कैप्शन दिया. स्वाति ने लिखा, महिला की हरकतें गोपी बहू से काफी मिलती-जुलती हैं. ये भी देखें: ‘तू 50 साल की लगती है’, Delhi Metro में हुआ भयंकर क्लेश, वीडियो वायरल

‘प्रयागराज में गोपी बहू’

कौन है गोपी बहू और क्यों हो रही तुलना?

बता दें कि गोपी बहू का एक वीडियो कई साल पहले वायरल हुआ था, जिसमें वह और उसकी सास कोकिला बेन ‘रसोड़े में कौन था?’ पर चर्चा करते हुए नजर आ रही थीं. वैसे, जो लोग नहीं जानते उनके लिए टीवी सीरियल का यह सीन बताता है कि गोपी बहू ने चूल्हे पर खाली कुकर रखा था. इसके अलावा गोपी बहू का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह लैपटॉप को सर्फ और साबुन से धोती हुई नजर आई थी. अब आप समझ ही गए होंगे कि डुबकी लगाने वाली महिला की तुलना लोग गोपी बहू से क्यों कर रहे हैं. ये भी देखें:लड़की मना रही थी बर्थडे, तभी गुब्बारों में हो गया जोरदार धमाका, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है. खबर लिखे जाने तक क्लिप 58,000 से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि ढेरों लोगों ने कमेंट किया है. एक ने चुटकी लेते हुए कहा, ये तो गोपी बहू की मां निकली. दूसरे यूजर ने कहा, मैडम का फोन वाटरप्रूफ था क्या? एक अन्य यूजर ने लिखा, यह भारतीय महिला का अपने पति के लिए प्यार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mahashivratri 2025: दुबई से भारत लौटा टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी, भगवान … – भारत संपर्क| आलिया भट्ट के लिए बॉडीगार्ड बने Ranbir Kapoor! 900 करोड़ी एक्टर की इस हरकत ने… – भारत संपर्क| Education: भाषा विवाद के बीच तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला, सभी बोर्ड में लागू…| गोरखपुर से महाकुंभ पर CM योगी की नजर, आखिरी स्नान पर्व का सुबह 4 बजे से कैस… – भारत संपर्क| बिहार में नीतीश कुमार करेंगे कैबिनेट का विस्तार, BJP का और बढ़ेगा सरकार में…